The Chopal

राजस्थान में बेटियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जन्म लेते ही बनेगी लखपति

Lado Protsahan Scheme : राजस्थान सरकार की भजन लाल सरकार ने प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है। इसके लिए सरकार ने राज्य में बेटियों के लिए एक योजना लागू की है। योजना में मिलने वाली रकम का आंकड़ा 4 नहीं बल्कि 5 जीरो में है।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में बेटियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जन्म लेते ही बनेगी लखपति

Rajasthan Government Lado Protsahan Yojana : राजस्थान सरकार की 'लाडो प्रोत्साहन योजना' से प्रदेश की बेटियां लाभांवित होगी. 1 अगस्त—2024 एवं उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लागू होगी. राजश्री योजना में बदलाव कर नए रूप में लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाएं ही नहीं निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाएं भी लाडो प्रोत्साहन से लाभांवित होंगी.

इस लाडो प्रोत्साहन योजना (Lado Protsahan Yojana )के तहत बेटी 1 लाख रुपये की राशि से लाभांवित होगी. योजना के अर्न्तगत बालिका के जन्म से लेकर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक सात चरणों में 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. पिछली सरकार में राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को 50 हजार रुपये मिलते थे। 

योजना की प्रमुख बातें

प्रदेश की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने पहल करते हुए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है. राज्य सरकार की लेखानुदान घोषणा (2024-25) पालना में यह योजना लाई गई है. योजना का लाभ लेने के लिए जाति, धर्म, वर्ग, आय सीमा जैसे कोई बंधन नहीं रखे गए हैं.

  • योजना का लाभ लेने के किसी भी प्रकार के आवेदन का प्रावधान नहीं रखा गया है
  • सम्पूर्ण भुगतान 7 किश्तों के रूप में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
  • राजकीय विद्यालय के अतिरिक्त निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • महिला अधिकारिता,चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से लागू की जाएगी।
  • योजना के अर्न्तगत हर साल 5 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित होंगी।
  • योजना से राज्य में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बालिका का समग्र विकास होगा