Relationship : लड़कियों को इन कई खास वजहों से पसंद आते हैं बड़ी उम्र के लड़के
The Chopal ( New Delhi ) मशहूर ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की ग़ज़ल है - 'ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन'... जी हां, जब कोई इंसान प्यार में होता है तो वो अपने पार्टनर की उम्र, जात-पात नहीं देखता. बस प्यार करता है. ठीक इसी तरह से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी अपने पार्टनर और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष रहे ललित मोदी की उम्र नहीं देखी और अब उनके साथ रिलेशनशिप में हैं. एक तरफ सुष्मिता सेन 46 साल की है तो वहीं, ललित मोदी की उम्र 60 साल से ज्यादा की है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर औरतें अपनी उम्र से ज्यादा बड़े आदमियों की ओर क्यों आकर्षित होती हैं? आइए आपको बताते हैं इसके कारण.
मैच्योरिटी
लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में मैच्योरिटी थोड़ी देर से आती है. हालांकि, लड़कियों को मैच्योर लड़के ज्यादा पसंद होते हैं. ऐसे में वो अपनी उम्र से बड़े लड़कों को डेट करना पसंद करती हैं और ऐसे पार्टनर्स के साथ सेफ फील करती हैं. उन्हें लगता है कि समझदार पार्टनर उन्हें आसानी से संभाल सकते हैं.
एक्सपीरियंस
बड़ी उम्र के आदमियों में एक्सपीरियंस काफी ज्यादा होता है और लड़कियों को अनुभवी लड़के बहुत पसंद होते हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा होता है, इसलिए वो अपने से बड़े उम्र के मर्दों की ओर आकर्षित होती हैं.
फाइनेंशियल स्टेबिलिटी
अक्सर औरतें अपने से बड़े उम्र के आदमियों की ओर इसलिए आकर्षित होती है, क्योंकि वो फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होते हैं और लड़कियों के खर्चों को आसानी से उठा सकते हैं. ऐसे में वो समझदारी दिखाते हुए फाइनेंशली इंडिपेंडेंट आदमियों को अपना दिल देती है, ताकि वो आगे की लाइफ अच्छी तरह से जी पाएं.
कॉन्फिडेंस
ज्यादा उम्र के आदमियों का कॉन्फिडेंस का लेवल काफी ज्यादा होता है और अक्सर लड़कियों को यह काफी प्रभावित करता है. ऐसे में कम उम्र की लड़कियां अक्सर अनुभव और आत्मविश्वास से भरे आदमियों को अपना दिल देना पसंद करती हैं.
Also Read : UP के शहर में बनेंगे हवाई जहाज के पुर्जे, 5-5 एकड़ मे लगाई जाएगी यूनिट