The Chopal

UP के इस शहर में 1000 करोड़ में बनेगा रिंग रोड़, आसान बनेगा सफर

UP News : उत्तर प्रदेश के इस शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने खास प्लान तैयार किया है। इसके अंतर्गत जिले में हजार करोड रुपए की लागत से रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। रिंग रोड के लिए बजट तैयार कर प्रशासन को भेज दिया गया है। जल्द ही अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

   Follow Us On   follow Us on
UP के इस शहर में 1000 करोड़ में बनेगा रिंग रोड़, आसान बनेगा सफर

Uttar Pradesh News :  उत्तर प्रदेश में अधिक आबादी होने के कारण काफी जिलों में जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जिससे छुटकारा दिलाने के लिए जिले सुल्तानपुर में योगी सरकार ने रिंग रोड बनाने की योजना तैयार की है। यह रिंग रोड बन जाने के बाद जिले को ट्रैफिक दबाव से राहत दिलाने का काम करेगा। सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट पर 1 हजार करोड रुपए धनराशि खर्च की जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग ने रोड का मानचित्र तैयार कर शासन को सौंप दिया है। शासन की तरफ से मंजूरी मिल जाने के बाद रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस रिंग रोड को मूर्त रूप लेने के बाद शहर विस्तार की तर्ज पर काफी आगे बढ़ेगा।

सुल्तानपुर शहर अभी करीब चार किमी के दायरे में सिमटा है। वार्ड के विस्तार के अभाव और आवागमन का सटीक मार्ग नहीं होने से शहर केवल प्रमुख मार्गों पर लंबाई में ही बढ़ पा रहा है। इसकी वजह से मुख्य शहर के करीब तीन किमी के दायरे में रोजाना जाम की समस्या बनी है। इसमें बाहरी वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या और बढ़ गई है। लोक निर्माण के राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने एक रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें संभावित रिंग रोड निर्माण स्थल का मानचित्र भी बनाया है।

करीब दो माह पहले प्रस्ताव तैयार कर विभाग ने शासन को भेज दिया है। विभाग के मुताबिक, शासन से प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद अंतिम मानचित्र तैयार करके भूमि चिह्नित की जाएगी। भूमि अधिग्रहण समेत निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें एक हजार करोड़ का खर्च आने की उम्मीद है।

इन जगहों से होकर निकलेगा रिंग रोड

एनएच की ओर से तैयार प्रस्ताव के मुताबिक रिंग रोड प्रयागराज-सुल्तानपुर हाईवे से अहिमाने के पास से निकल कर प्रस्तावित प्रतापगढ़- अयोध्या सिक्स लेन को जोड़ेगी। हसनपुर के पास से होते हुए सिक्स लेन से गुजरेगी। उत्तरी दिशा में आगे चलकर प्रस्तावित सिक्स लेन से निकलकर रिंग रोड कटका के पास प्रयागराज-अयोध्या हाईवे को जोड़ेगी।

सुल्तानपुर-प्रयागराज मार्ग से अहिमाने के पास से पूर्वी छोर से निकलकर रिंग रोड लोहरामऊ के पास सुल्तानपुर-वाराणसी हाईवे को जोड़ेगी। हाईवे से वाहन आगे टाटियानगर होते ही आजमगढ़, बलिया, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती समेत अन्य जगहों के लिए जा सकेंगे। साथ ही सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे से प्रस्तावित प्रतापगढ़-अयोध्या सिक्स लेन होते हुए वाहन अयोध्या व अंबेडकरनगर या फिर आजमगढ़, बलिया के लिए निकल सकेंगे।

गोलाई में शहर का हो सकेगा विस्तार

शहर के किनारे से रिंग रोड बनने से नगर क्षेत्र का विस्तार गोलाई में हो सकेगा। अभी तक प्रमुख मार्गों पर लोग लंबाई में बस रहे हैं। प्रमुख मार्गों के बीच छूटी जगहों पर भी लोग बस सकेंगे। इसमें काॅलोनियों का विस्तार हो सकेगा।

भेजा गया प्रस्तावित मानचित्र

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता विकास कुमार ने बताया कि रिंग रोड और प्रतापगढ़- अयोध्या सिक्स लेन का प्रस्तावित मानचित्र भेजा गया है। इसकी जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं। स्वीकृति मिलने के बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।