The Chopal

UP के इस शहर के दोनों तरफ बनेगी रिंग रोड़, 100 करोड़ हुए मंजूर, जाम मुक्त होगा शहर

UP New Ring Road : केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सांसद श्री दुबे ने इन दोनों रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव दिया था, जिसका उद्देश्य शहर को जाम से मुक्त करना था। केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर दोनों रिंग रोड के निर्माण को एनएचएआई ने मंजूरी दी है। दोनों रिंग रोड बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
   Follow Us On   follow Us on
UP के इस शहर के दोनों तरफ बनेगी रिंग रोड़, 100 करोड़ हुए मंजूर, जाम मुक्त होगा शहर

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में पडरौना शहर से बाहर की तरफ रिंग रोड बनाया जाएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। दोनों रिंग रोड पडरौना कसया रोड पर सरस्वती चौक से मिश्रौली और सिधुआ रेलवे क्रॉसिंग तक बनाए जाएंगे। दोनों रिंग रोड के निर्माण से पडरौना शहर को जाम से पूरी तरह छुटकारा मिलेगा, जोकि सांसद विजय दुबे की पहल पर बनाया जाएगा।

केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सांसद श्री दुबे ने इन दोनों रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव दिया था, जिसका उद्देश्य शहर को जाम से मुक्त करना था। केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर दोनों रिंग रोड के निर्माण को एनएचएआई ने मंजूरी दी है। दोनों रिंग रोड बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

एनएचएआई ने तैयार किया, रोड मैप

एनएचएआई द्वारा इस राजमार्ग का रोड मैप बनाया गया है। स्थलीय निरीक्षण के लिए कुशीनगर पहुंची एनएचएआई की अधिकारी शांभवी तिवारी ने हाटा में सिंचाई विभाग के डाकबंगले पर सांसदों से दोनों रिंग रोड निर्माण और संबंधित परियोजनाओं की जानकारी दी।

दोनों की लंबाई होगी, 9.500 किमी

सांसद को बताया गया कि कसया पडरौना मार्ग पर सरस्वती चौक से कुछ पहले रिंग रोड बनेगा, जो रामकोला-पडरौना मार्ग पर मिश्रौली तक पहुंचेगा। जिसकी 9.500 किमी की लंबाई होगी। ठीक उसी तरह, सरस्वती चौक से सिधुआ रेलवे क्रॉसिंग तक दूसरा रिंग रोड बनेगा। इसकी लंबाई भी 9.500 किमी होगा। यहां आवश्यकतानुसार फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा ताकि रेलवे क्रॉसिंग को लेकर कोई परेशानी न हो।

सांसद विजय दुबे ने दी, जानकारी

सांसद विजय दुबे ने जानकारी के मुताबिक कहा कि पडरौना शहर को जाम से बचाने के लिए पहले से अंडरपास मंजूर किया गया है। दो रिंग रोड शहर से बाहर बनाए जाने से बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं होगी। शहरवासी जाम से बच जाएंगे।

News Hub