The Chopal

निर्देशों के बावजूद भी जसवंतगढ़ नहीं आती रोडवेज बसें, यात्री हो रहे परेशान

Nagaur News : जसवंतगढ़ कस्बे से तीन किलोमीटर दूर बाईपास होने से यात्री हो रहे परेशान जसवंतगढ़ बस स्टैंड पर आस-पास के 10 गांवों के यात्री राजस्थान रोडवेज का इंतजार करते रहते हैं.

   Follow Us On   follow Us on
निर्देशों के बावजूद भी जसवंतगढ़ नहीं आती रोडवेज बसें, यात्री हो रहे परेशान 

The Chopal, Nagaur News : नागौर जिले के कस्बे जसवंतगढ़ बस स्टैंड के आस-पास के 10 गांवों के यात्री राजस्थान रोडवेज बस का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन कस्बे से 3 किलोमीटर दूर बाईपास होने के कारण यात्रियों को ऑटो या अन्य साधन से शहर जाना पड़ता है। घनी आबादी वाला क्षेत्र होने और सभी रोडवेज बसों का रूट जसवंतगढ़ स्टैंड होने के बावजूद भी विभागीय आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बसें बाईपास से होकर गुजरती हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग जसवंतगढ़ स्टैंड से आने-जाने पर प्रतिबंध लगाता है, लेकिन आदेशों का तीन-चार दिन तक पालन होता है और बाद में वे वापस बाईपास से होकर निकल जाती हैं। जिसके कारण जसवंतगढ़ और आसपास के गांवों के लोग बस का इंतजार करते रहते हैं। मुख्य रूप से जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू डिपो की बसें बाईपास से होकर निकलती है।

जसवंतगढ़ कस्बे के भंवरलाल खीचड़ ने बताया कि 40 साल पहले जसवंतगढ़ कस्बे में युवा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर जसवंतगढ़ बस स्टैंड पर राजस्थान रोडवेज की बसें चलाने की स्वीकृति दिलवाई थी। तब से लेकर अब तक कई चालक व परिचालक जानबूझकर बसों को बाईपास कर देते हैं। यदि स्थिति ऐसी ही रही तो कस्बेवासियों को आंदोलन करना पड़ेगा।