AC चलाने पर बिल आएगा आधा, सरकार ने बताया तरीका, कर पाएंगे पैसों की बचत
Electricity Saving :AC का प्रयोग करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आजकल के इस मौसम में लोग AC का प्रयोग काफी कर रहे हैं। ऐसे में ऐसी ज्यादा चलने से बिल अधिक आता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आपकी AC ज्यादा बिजली खपत नहीं करेगी। आप हर महीने हजारों रुपए बिल बचा सकोगे।
Bijli Bill Saving : आजकल उमस भरे मौसम में लोग AC चलाना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि कलर का प्रयोग करने से इस मौसम में चिपचिपा सा महसूस होने लगता है। ऐसे में लोग AC का प्रयोग काफी कर रहे हैं। परंतु इसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी है। क्योंकि AC प्रयोग करने से घर का बिजली बिल अधिक आता इससे काफी लोग परेशान हैं। उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हम उनके लिए कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे उनके घर का बिजली बिल आधे से कम हो जाएगा। इसकी सहायता से आपकी बिजली की खपत कम होगी। इसलिए यह टिप्स आपके लिए बेहद करके साबित हो सकती है।
घर की सारी लाइट ऑफ कर दे
आप किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो आपको सारी लिए बंद करनी चाहिए। इससे बिजली की काफी बचत होगी। आपको इसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए। बाहर जाने से पहले एक बार घर की सारी लिए जरूर चेक कर लेनी चाहिए।
ऑटोमेटिक उपकरण
बहुत सारे उपकरण बिजली बचाने में काफी सहायता करते हैं। इनमें लाइट स्विच बंद करने वाला उपकरण शामिल है। इन उपकरणों में सेंसर लगा होता है और वह इसकी मदद से ही काम करते हैं। इन्हें भी आप अपने घर में प्रयोग कर सकते हैं।
पंख और लाइटों की साफ सफाई
कई बार मक्खी तथा मच्छर ट्यूब लाइट्स पर बैठकर गंदी कर देती है जिसके कारण रोशनी कम हो जाती है। इसलिए समय-समय पर इनकी सफाई जरूरी है। इसके अलावा पंखा भी गंदा होने पर बिजली खपत ज्यादा करता है और एयर फ्लो कम कर देता है। इसलिए आप इस टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
AC को थोड़े समय के लिए चलाएं
AC का प्रयोग करने से आपको बचना चाहिए। यदि आप फिर भी ऐसी का प्रयोग करते हैं तो रूम को बांद्रा रखना चाहिए। इसके साथ ही घर में इनवर्टर एसी का प्रयोग करने से बिजली बचाने में काफी सहायता मिलती है। इसलिए बिजली खपत कम करने के लिए इसका इस्तेमाल आपको हमेशा करना चाहिए।
खाना बनाने वाले बिजली उपकरण का कम करके
खाना बनाने के लिए आपको गैस का प्रयोग करना चाहिए। अगर बिजली से खाना पकाने वाले उपकरण का प्रयोग करोगे तो बिजली बिल तो अधिक आएगा ही इसके साथ खाना भी ठीक से नहीं पकेगा। इसलिए आपको ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए।