The Chopal

SBI का इतिहास है 200 साल पुराने, जानिए कब और कैसे किया गया शुरू

SBI Bank - SBI की नींव 19वीं शताब्दी के पहले दशक में 2 जून 1806 को कलकत्ता में रखी गई थी। उस समय देश में ब्रिटिश राज था और इसकी स्थापना के करीब तीन साल बाद बैंक को अपना चार्टर प्राप्त हुआ। जाइए सब कुछ 

   Follow Us On   follow Us on
SBI's history is 200 years old, know when and how it was started

The Chopal News : भारतीय स्टेट बैंक, जिसे SBI के नाम से जाना जाता है, भारत का सबसे बड़ा बैंक है, और इसका इतिहास 200 साल से भी अधिक पुराना है। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि इस बैंक का आरंभिक नाम क्या था और इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई।

19वीं शताब्दी में रखी गई नींव

SBI की नींव 19वीं शताब्दी के पहले दशक में 2 जून 1806 को कलकत्ता में रखी गई थी। उस समय देश में ब्रिटिश राज था और इसकी स्थापना के करीब तीन साल बाद बैंक को अपना चार्टर प्राप्त हुआ और 2 जनवरी 1809 में इसे बैंक ऑफ बंगाल (Bank of Bengal) नाम से जाना जाने लगा।

ऐसे अस्तित्व में आया 'इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया'

बैंक ऑफ बंगाल की शुरुआत के कुछ साल बाद से देश के बैंकिंग सेक्टर का विस्तार होने लगा। 15 अप्रैल 1840 में मुंबई में बैंक ऑफ बॉम्बे की स्थापना हुई, जबकि 1 जुलाई 1843 में बैंक ऑफ मद्रास शुरू हो गया। इन तीनों ही बैंकों को खासतौर पर ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के लिए खोला गया था, हालांकि, इनमें प्राइवेट सेक्टर्स की पूंजी भी रहती थी।

Cheapest Dry Fruits Market : यहां सब्जियों के भाव में मिलते हैं काजू बादाम

इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया - नया आगाज

इसके बाद एक बड़ा निर्णय लिया गया और 27 जनवरी 1921 में बैंक ऑफ मुंबई और बैंक ऑफ मद्रास का विलय बैंक ऑफ बंगाल में कर दिया गया। इन तीनों को मिलाने के बाद देश में इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया (Imperial Bank of India) अस्तित्व में आया।

यहां से शुरू हुई SBI की कहानी

इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया तीन बैंकों को मिलाकर बना था और इन तीनों ही बैंकों को 1861 में करेंसी छापने का अधिकार भी मिला था। विलय के बाद बने इम्पीरिअल बैंक ने ब्रिटिश काल में अपना काम निरंतर जारी रखा। लेकिन, आजाद भारत में साल 1955 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को पार्लियामेंटरी एक्ट के तहत अधिग्रहित कर लिया। ऐसा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1955 लाया गया था। 30 अप्रैल 1955 को फिर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला और इम्पीरिअल बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) यानी एसबीआई (SBI) कर दिया गया।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नया नाम मिलने के बाद 1 जुलाई 1955 को आधिकारिक रूप से SBI की स्थापना की गई। इम्पीरिअल बैंक के देश में संचालित सभी 480 ऑफिस एसबीआई के ऑफिस में तब्दील हो गए। इनमें ब्रांच ऑफिस, सब ब्रांच ऑफिस और तीन लोकल हेडक्वाटर मौजूद थे। इसी साल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्ट पारित हुआ। अक्टूबर 1955 को स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद SBI का पहला सहयोगी बैंक बना। फिर 10 सितंबर 1959 को THE STATE BANK OF INDIA (SUBSIDIARY BANKS) ACT, 1959 पारित किया गया।

लगातार बढ़ता गया एसबीआई का दायरा

साल 2017 में एसबीआई ने स्‍टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्‍टेट बैंक ऑफ त्रवाणकोर (SBT), स्‍टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBH) और स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH) का विलय किया और इसे एक विश्‍व स्‍तरीय बैंक बना दिया। इसकी 22,500 शाखाएं और 58,000 एटीएम का विशाल नेटवर्क है। इसके साथ ही बैंक का ग्राहक आधार भी 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय बैंक एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन (SBI Mcap) बीते सप्ताह 5.03 लाख करोड़ रुपये था।

Also Read : LPG Price Cut: LPG स‍िलेंडर के फिर रेट गिरे, 157 रुपये कम होने के बाद आज मिलेगा इतने में