The Chopal

स्कूल बस हादसे के बाद जागा प्रशासन, 1260 बसों की जांच के बाद 406 के काटे चालान

महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद शुरू हुआ स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान दूसरे दिन भी उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की निगरानी में जारी रहा। रविवार को 143 स्कूलों की 1260 बसों का निरीक्षण किया गया।
   Follow Us On   follow Us on
स्कूल बस हादसे के बाद जागा प्रशासन, 1260 बसों की जांच के बाद 406 के काटे चालान

The Chopal : महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद शुरू हुआ स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान दूसरे दिन भी उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की निगरानी में जारी रहा। रविवार को 143 स्कूलों की 1260 बसों का निरीक्षण किया गया। टीमों ने 24 बिंदुओं को पूरा नहीं करने पर जांच में फेल हुई 406 स्कूल बसों का चालान किया और तीन बसों को जब्त किया गया। उपायुक्त का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालक, परिचालक आदि सभी मानकों पर खरा उतरने वाली स्कूल बसों को ही चलने की इजाजत दी जाएगी।

जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 527 स्कूलों की 26 सौ बसों की चेकिंग पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। लघु सचिवालय के सामने की पार्किंग, लेजर वैली ग्राउंड, ताऊ देवीलाल स्टेडियम की पार्किंग, पटौदी में एचएसवीपी सेक्टर एक और सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आरटीए, यातायात पुलिस, हरियाणा रोडवेज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने स्कूल बसों की जांच की। लघु सचिवालय की पार्किंग में 55 स्कूलों की 635 बसों की जांच की गई, जिनमें 131 बसों में कमियां मिलने पर उनका चालान किया गया और दो बसों को इंपाउंड किया गया है। लेजर वैली ग्राउंड में 30 स्कूलों की 270 बसों की जांच कर 49 बसों का चालान किया गया। इनमें से एक को जब्त किया गया। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 8 स्कूलों की 57 बसों की जांच की गई, जिसमें 36 बसों का चालान किया गया। सोहना में 18 स्कूलों की 114 बसों की जांच कर 92 बसों का चालान किया गया है, वहीं पटौदी में 32 स्कूलों की 184 बसों की जांच कर 98 बसों का चालान किया गया है।

रेवाड़ी में 550 अनफिट बसें सड़कों पर दौड़ रहीं

जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र से आरटीए विभाग की पोल खुल गई। आरटीए ने माना है कि जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि जिले में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की 550 अनफिट बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। आरटीए ने पत्र में लिखा है कि जिला रेवाड़ी में संचालित जिन विद्यालयों की बसों की पंजीकृत अवधि, फिटनेस अवधि व परमिट अवधि समाप्त हो चुकी है, ऐसी बसों की संख्या 550 है। जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने बताया कि आरटीए विभाग ने लगभग 550 अनफिट बसों की सूची दी है। इनके खिलाफ एसडीएम व विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं। वहीं, रविवार को बावल खंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में पहुंचकर जांच अभियान शुरू किया। इस टीम में तहसीलदार बावल सज्जन कुमार, मोटर वाहान अधिकारी नरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला, सुभाष सिंह व कसौला थाना पुलिस के अधिकारी शामिल थे। इस टीम ने स्कूलों की बसों में पाई गई अनियमितताओं व खामियों को लेकर 4 बसों को इम्पाउंड किया व 5 बसों का चालान किया है। अब बावल खंड में कुल 12 बसें इम्पाउंड व 42 बसों का चालान किया जा चुका है। एसडीएम बावल मनोज कुमार ने बताया कि यह जांच अभियान जारी रहेगा।