The Chopal

यूपी के इस शहर में खेली गई जूता मार होली? भैंस गाड़ी पर सवार लाट साहब का इस तरह हुआ स्वागत

Holi of Shahjahanpur : जिधर से भी भैंसागाड़ी पर सवार बड़े लाट साहब का जुलूस गुजरा, वहीं होली खेली गई। लोगों ने कहा कि बुरा न मानो होली है। चौक कोतवाली में पहले बड़े लाट साहब का जुलूस पहुंचा।
   Follow Us On   follow Us on
यूपी के इस शहर में खेली गई जूता मार होली? भैंस गाड़ी पर सवार लाट साहब का इस तरह हुआ स्वागत

The Chopal (UP News) : यूपी में शाहजहांपुर की होली कुछ अलग है। प्रदेश सरकार यहां की होली पर नजर रखती है। सोमवार को होली पर लाट साहब का उत्सव मनाया गया। रंगों और जते-चप्पलों के बीच लाट साहब का स्वागत हुआ। जिधर से भी भैंसागाड़ी पर सवार बड़े लाट साहब का जुलूस गुजरा, वहीं होली खेली गई। लोगों ने कहा कि बुरा न मानो होली है। लाट साहब का जुलूस चौक कोतवाली पहुंचा पहले। वहां कोतवाल से सलामी दी। देखा गया।

बाद में लाट साहब का जुलूस चार खंभा, केरूगंज चौराहा, रोशनगंज, बेरी चौकी, अंटा चौराहा, जेल रोड, खिरनीबाग चौराहा, थाना सदर बाजार चौराहा से निकलकर बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। लाट साहब ने वहीं माथा टेका। बाद में लाट साहब का जुलूस पंखी चौराहा, निशात टाकीज रोड, सदर बाजार, मशीनरी मार्केट, घंटाघर और कच्चा कटरा से वापस चौक पहुंच पटी गली में समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने रंगों और लाल की बहुतायत की।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे

शाहजहांपुर में होली के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। ताकि उसे चोट न लगे, भैंसा गाड़ी पर सवार लाट साहब को हेलमेट और शरीर प्रोटेक्टर पहनाया गया। कमेटी के सदस्यों और पुलिस के जवान भी भैंसा गाड़ी पर उनके साथ थे। पुलिस, जिला प्रशासन और रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात रहे।

ये पढ़ें - UP के बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात, अब कर्मचारी खुद करेंगे ये काम