The Chopal

बनारस के घाटों पर छाया सन्नाटा, कर्फ्यू जैसे हालात, लोग घर से निकलने पर कतरा रहे

सुबह ही गर्मी होने के कारण घाट की सीढ़ियां गर्म हो जाती है इसलिए घाट पर लोग गर्मी की वजह से कम आते हैं, घाट पर बिल्कुल सन्नाटा रहता है, कोई कोई लोग नजर आ रहे हैं, वही लोग छांव के सारा लेकर बैठे नजर आ रहे हैं.
   Follow Us On   follow Us on
बनारस के घाटों पर छाया सन्नाटा, कर्फ्यू जैसे हालात, लोग घर से निकलने पर कतरा रहे

The Chopal : सुबह ही गर्मी होने के कारण घाट की सीढ़ियां गर्म हो जाती है इसलिए घाट पर लोग गर्मी की वजह से कम आते हैं, घाट पर बिल्कुल सन्नाटा रहता है, कोई कोई लोग नजर आ रहे हैं, वही लोग छांव के सारा लेकर बैठे नजर आ रहे हैं, वाराणसी के आरसी घाट तथा तुलसी घाट और केदार घाट  सभी जगह यही हाल है. गर्मी की वजह से पर्यटक बहुत कम आने को कर रहे हैं जिस वजह घाट पर चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है.

इसके अलावा गंगा की लहरें भी शांत है क्योंकि उसपर अटखेलियां करने वाली नावें पर्यटक न होने के कारण किनारे ही खड़ी है.अस्सी घाट से दूर तक गंगा की लहरों पर ऐसी तस्वीर इन दिनों दिखाई दे रही है. बताते चलें कि वाराणसी में गर्मी का लू का ये सितम मई महीने में भी दिखाई देगा.मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आने वाले समय में गर्मी अभी और सताएगी.

ऐसे में बाहर निकलने से पहले लोगों को कुछ खाकर ही बाहर जाना चाहिए. इसके अलावा लोगों को गर्मी के इस सीजन में फलों और सब्जियों के सेवन के साथ पानी का सेवन करना चाहिए. वाराणसी के घाटों के अलावा शहर की सड़कों पर भी दोपहर 12 बजे के बाद लोगों की कम भीड़ देखने को मिल रही है.