The Chopal

Sirsa News: सिरसा में बाढ़ ने की 106 गांवों हजारों एकड़ फसल खराब

घग्गर नदी में पानी अधिक आने से जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई थी। इससे हुए नुकसान की भरपाई करने को लेकर सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल और क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई थी।
   Follow Us On   follow Us on
Flood in Sirsa damaged thousands of acres of crops in 106 villages.

Sirsa News: सिरसा जिले में बाढ़ से 106 गांवों के 1402 किसानों ने 6572 एकड़ फसल के नुकसान का सामना करना पड़ा  है। इसके साथ ही 35 मकान क्षतिग्रस्त हो गए व चार भैंसों सहित छह पशु गायब हैं। इसका किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर ब्योरा दर्ज करवाया है। जिला प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गई है।

घग्गर नदी में पानी अधिक आने से जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई थी। इससे हुए नुकसान की भरपाई करने को लेकर सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल और क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई थी। इसके बाद जिलेभर के 106 गांवों के किसानों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। किसानों ने कुल 6572 एकड़ में खराबा दर्ज किया है, इसके अलावा 35 मकानों, चार भैंसों, एक बछड़ी और एक गाय के गुम होने की भी जानकारी दर्ज की है। अब अधिकारियों ने इसका सत्यापन कर फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है।

ये भी पढ़ें - Highway : 100 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में होगा ये हाईवे, छोटी सी गलती पर सीधे घर पहुंचेगा चालान 

किसानों की ओर से दर्ज करवाया गया नुकसान

तहसील, गांव, किसान, एकड़

सिरसा , 40, 1027, 4993
रानियां, 15, 147, 616
चोपटा, 10, 13, 36
कालांवाली, 14, 87, 212
गोरीवाला, 6, 25, 109
ऐलनाबाद, 14, 85, 444
डबवाली, 7, 25, 159
कुल, 106, 1402, 6572

बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जिले के 106 गांवों के किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी गई है। सरकार की ओर से अब जल्द ही इस संबंध में मुआवजा जारी किए जाने की उम्मीद है। सुरेश बौद्ध, जिला राजस्व अधिकारी, सिरसा।

ये भी पढ़ें - UP में बिजली चोरी करने वालों पर कड़ा सख्त एक्शन, ऑन द स्पाट होगा ये फैसला