UP के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, रिचार्ज खत्म होते ही बिजली हो जाएगी गुल, बदलेगा बिलिंग सिस्टम
UP News : उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उत्तर प्रदेश में हर घर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. प्रदेश में बिजली चोरी के मामले कम करने और बकाया वसूली के अलावा प्रदेश की जनता को बिना कट के बिजली मिले सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी के कई मामले सामने आते रहते हैं. प्रदेश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. सरकार प्रदेश की जनता को निवार्थ बिजली आपूर्ति मुहैया करवा सके इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है. उत्तर प्रदेश के हर घर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं.
यूपी के हरदोई जिले में पुराने मीटरो को बदलकर अब उनकी जगह नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम जारी है। बिजली उपभोक्ताओं को बिजली मीटर मोबाइल की तरह रिचार्ज करने पर मिलेगी. इन स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने पर ही आगे बिजली चलेगी. अगर आपका रिचार्ज ट्रैफिक खत्म हो जाता है तो बिजली की सप्लाई अपने आप कट जाएगी.
नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान शुरू
प्रशासन के इस फैसले के बाद लोगों को बिना बिजली के कट बिजली की सप्लाई मिल सकेगी. बिजली विभाग को बकाया वसूली को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. बिजली विभाग को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। बिजली भोक्ताओं के घरों में लगे पुराने मित्रों को बदलकर अब नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान की शुरुआत हो चुकी है.
अभियान का शुभारंभ किया
विद्युत विभाग के अधिकारी, अधिशासी अभियंता सूर्य कुमार के नेतृत्व में विकास भवन पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी से बातचीत के बाद, विभागीय टीम ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में स्मार्ट मीटर लगाकर अभियान का शुभारंभ किया, वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ। विकास भवन के हर विभाग में स्मार्ट मीटर लगाए गए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सरकारी कार्यालयों को वर्ष में जारी होने वाले बजट में विद्युत बकाया सहित अन्य खर्च मिलते हैं, इसलिए पोस्ट पैड मीटर लगाए गए हैं। शेष ग्राहकों के घरों में भी प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। उपखंड अधिकारी आकाश शर्मा, अवर अभियंता परमानंद, गोमती स्मार्ट मीटरिंग के वैभव कुमार, राकेश शर्मा और अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।