UP में नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू, बनेंगे 3 नए स्टेशन, यात्रियों की बनी मौज
UP News : उत्तर प्रदेश के एट और कासगंज को सीधा रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए योजना बनाई जा रही है। बनाई जाने वाली 29 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन पर 389 करोड रुपए बजट स्वीकृत किया गया है। निर्माण की जाने वाली नई रेल लाइन पर 3 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। नई रेल लाइन निर्माण के लिए संबंधित सभी गांव में 32-32 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके तहत सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है।
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में लगातार एक से बढ़कर एक सौगात दे रही है। इसी बीच प्रदेश के एटा-कासगंज को सीधा रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत नई रेल लाइन के निर्माण की शुरुआती प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है। रेल इंजीनियर्स की टीम दोनों जनपदों के उस क्षेत्र से लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग सर्वे कार्य कर रही है, जहां से इस नई रेल लाइन को निकाली जानी है। इसके साथ ही दोनों जनपदों के बीच 3 नई रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा।
दरअसल 23 जुलाई 2024 को संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट में एटा-कासगंज विशेष रेलवे ट्रैक को अनुमति मिलने के साथ ही इसके निर्माण के लिए 389 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस नए रेलवे ट्रैक के लिए कई तरह के तकनीक की सर्वेक्षण सहित अन्य कुछ शुरुआती कार्यों के लिए 5 करोड रुपए का बजट दिया गया है।
पूर्व-उत्तर रेल मंडल के अधिकारी एवं इंजीनियर की टीम नदरई स्थित मथुरा-कासगंज रेल ट्रैक से एटा की ओर बनाई जाने वाली कुल 29 किलोमीटर लंबी एटा-कासगंज रेल लाइन के लिए पिछले कई दिनों से लिडार सर्वेक्षण कार्य कर रहे हैं। रेल मंडल एवं कार्यदाई संस्था के इंजीनियर जनपद कासगंज में बनने वाले नए रेलवे स्टेशन रसूलपुर गड्ढा एवं उसके नजदीक अधिग्रहण की जाने वाली जमीन के साथ एटा में बनने वाला दूसरा रेलवे स्टेशन अचलपुर सहित रेल नशे में शामिल किए गए सभी गांव में रेल लाइन निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का लिडार सर्वेक्षण कर रहे हैं।
बनाए जाएंगे तीन नए रेलवे स्टेशन
रेलवे बोर्ड की इंजीनियर टीम अचलपुर में सर्वे करने के बाद न्यू राय में बनाए जाने वाले तीसरे रेलवे स्टेशन समेत नई रेल लाइन के लिए लिडार सर्वे कर रहे हैं। सबसे पहला रेलवे स्टेशन रसूलपुर गढा दूसरा रेलवे स्टेशन जनपद एटा में अचलपुर और वहीं तीसरा रेलवे स्टेशन न्योराई में बनाया जाएगा। सर्वे करने वाली टीम के द्वारा बताया गया रेलवे स्टेशन समेत रेल लाइन बछाने के लिए रसूलपुर गढ़ा, अचलपुर और न्योराई में 32-32 मीटर रेल लाइन बिछाने के अलावा स्टेशन बनाने के लिए दोनों साइड 150-150 मीटर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जबकि रेल लाइन निर्माण के लिए संबंधित सभी गांव में 32-32 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
पूर्व उत्तर रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक
एटा-कासगंज 29 किलोमीटर विशेष रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए 389 करोड रुपए बजट मंजूर किया गया है। इस वर्ष रेल बोर्ड ने कुछ शुरुआती कार्यों के लिए 5 करोड रुपए का बजट दिया है। पूर्व उत्तर रेलवे मंडल गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि एटा-कासगंज रेल लाइन निर्माण के लिए नदरई स्थित मथुरा-कासगंज रेल लाइन से एटा की ओर लिडार सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण कार्य के बाद प्रोजेक्ट डिलेट एस्टीमेट बनाकर रेल बोर्ड को भेजा जाएगा, इसके बाद फाइनेंशियल विभाग पैसा रिलीज करेगा। इसके बाद टेंडर होगा फिर रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि लिडार सर्वेक्षण कार्य के बाद जमीन अधिग्रहण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।