The Chopal

35 की माइलेज वाली धाकड़ गाड़ी ले जाए मात्र 9 हजार की EMI पर

अब परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आप नई कार खरीदने का सपना देख रहे हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं है। हम आज आपको सर्वश्रेष्ठ सेलिंग कारों की सूची में सबसे अच्छी कार बताने जा रहे हैं। इसे 9 हजार रुपये की आसान EMI पर खरीद सकते हैं। 
   Follow Us On   follow Us on
Buy a powerful car with a mileage of 35 at an EMI of just Rs 9,000.

The Chopal : बाजार में फिर से शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ सेलिंग कारों की सूची आई है। अक्टूबर में देश की सबसे बड़ी कंपनी की गाड़ियों ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। वहीं एक कार ऐसी भी रही है जो पहले स्थान पर रही है और अब एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली दिखती है। 22 साल से अधिक समय से बाजार में मौजूद इस हैचबैक ने लगातार शीर्ष 10 बेस्ट सेलिंग कारों में जगह बनाई है। ये देशवासियों की पहली पसंद रहे हैं। रईस हो या मिडिल क्लास परिवार, हर कोई इस कार को अपने गैराज में रखना चाहेगा। ये देश में लॉन्च होने के बाद से लोकप्रिय पारिवारिक कार बन गई है।

ये पढ़ें - UP में इन एक्सप्रेसवे के किनाए बसाए जाएंगे 32 नए शहर, जमीन अधिग्रहण हुआ शुरू

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी सिटी के ट्रैफिक में आसान ड्राइव‌िंग, बेहतरीन स्पेस और फीचर्स के साथ ही शानदार माइलेज भी है. फिर बात की जाए इसकी कीमत की तो ये आपको किसी बजट कार की कीमत में उपलब्‍ध हो जाती है. पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प में आने वाली ये कार न केवल पर्सनल यूज के लिए लोगों की पसंद है बल्कि इसको कमर्शियली टैक्सी में भी सबसे ज्यादा चलाया जाता है.

हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वैगन आर की. वैगन आर ने अक्टूबर में एक बार फिर टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है. कार की 22,080 यूनिट्स की सेल रिकॉर्ड की गई है. वहीं दूसरे पायदान पर भी मारुति की ही हैचबैक स्विफ्ट रही है. इसकी 20,598 की सेल दर्ज की गई है. आइये अब जानते हैं वैगन आर की क्या हैं खूबियां जो ये बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में लगातार अपनी जगह बना रही है.

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज

वैगन आर में आपको दो इंजन ऑप्‍शन मिलते हैं. इसमें आपको 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है. कार को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 27 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 35 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है.

वहीं कार के मेंटेनेंस की बात की जाए तो वैगन आर की सालाना मेंटेनेंस 6 हजार रुपये तक आती है. ऐसे में इसे महीने के खर्च के तौर पर देखा जाए तो ये 500 रुपये तक बैठता है. हालांकि ये सामान्य सर्विस की कीमत है, यदि कोई स्पेयर या खराबी को आप ठीक करवाते हैं तो कीमत ज्यादा हो सकती है.

बेहतरीन फीचर्स

वैगन आर में आपको दो एयरबैग मिलते हैं. इसी के साथ कार में एबीएस, ईबीडी, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, स्टीयरिंग लॉक, चाइल्ड सिक्योरिटी लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे.

ये पढ़ें - UP में इन एक्सप्रेसवे के किनाए बसाए जाएंगे 32 नए शहर, जमीन अधिग्रहण हुआ शुरू

बिना कुछ दिए ले आओ घर

वैगन आर देश में मौजूद सबसे सस्ती हैचबैक कारों में से एक है. इसका बेस वेरिएंट आपको 5.54 लाख रुपये में उपलब्‍ध हो जाएगा. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍घ है. कार पर देश के लगभग सभी बैंक और एनबीएफसी फाइनेंस की सुविधा भी देते हैं. वैगनआर पर आप ऑन रोड कीमत पर कार लोन ले सकते हैं. यदि आप इसका बेस मॉडल लेते हैं तो ये आपको ऑन रोड 6,09,984 रुपये का पड़ेगा. इस कीमत पर 7 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर से कार लोन लेने पर आपकी किस्त हर महीने 9,814 आएगी. वहीं इंट्रेस्ट के तहत आपको 7 साल में 2,14,399 रुपये देने होंगे.