The Chopal

UP में इस योजना के अंतर्गत उठाएं फ्री बिजली का लाभ, जानिए रजिस्ट्रेशन का तरीका

Mathura Free Electricity :प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कई हजार घरों को सोलराइज किया जाएगा। इस योजना के तहत 300 यूनिट की बिजली और सब्सिडी मिलेगी। यूपी नेडा ने शुरुआती दौर में तीनों तहसील क्षेत्रों में घरों पर रूफ टॉप स्थापित किए जायेंगे। सोलर पैनल लगाने के लिए आप अपने घर के लोड के अनुसार लगवा सकते हैं।

   Follow Us On   follow Us on
UP में इस योजना के अंतर्गत उठाएं फ्री बिजली का लाभ, जानिए रजिस्ट्रेशन का तरीका

UP Neda Roof Top In Mathura : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से 15 हजार लाभार्थियों के घर रोशन होंगे। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर ऐसा उत्साह दिखा है कि जनपद में दिए लक्ष्य से तीन गुना पंजीकरण कराए गए हैं। यूपी नेडा ने शुरुआती दौर में तीनों तहसील क्षेत्रों में घरों पर रूफ टॉप स्थापित जाने हैं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत उत्तर प्रदेश मथुरा जिले में 15 हजार घरों को सोलराइज किया जाएगा. इस योजना के तहत 300 यूनिट की बिजली और सब्सिडी मिलेगी. जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 15 हजार घरों को सोलराइज का लक्ष्य मिला है। इस योजना के तहत 300 यूनिट की बिजली (तीन किलोवाट सोलर रूफ टाप) के साथ ही उपभोक्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी दी जा रही है।

घरेलू उपभोक्ता अपने स्वीकृत विद्युत भार एक से 10 किलोवाट तक का सोलर रूफ टाप लगा सकते हैं। इसमें नान डीसीआर पैनल लगाने पर उपभोक्ता सब्सिडी का पात्र नहीं होगा, लेकिन उनके आवेदन भी पोर्टल पर स्वीकार्य होंगे अर्थात वाणिज्यिक उपभोक्ता को सब्सिडी देय नहीं होगी।

एक से दो किलोवाट विद्युत भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफ टाप प्लांट लगाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। यूपी नेडा के अनुसार जिले में 15 हजार उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन इसमें तीन गुना 45 हजार 152 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया हैं। इसके उपरांत लाभार्थी आवेदन करेंगे। इनका चयन मानक के के हिसाब से कराया जा रहा हैं।

योजना के क्रियान्वयन के लिए एमएनआरई, भारत सरकार द्वारा "PM- SURYA GHAR" मोबाईल ऐप तैयार किया गया है, जिसकी निम्न विशेषताए है, जिसमे रूपटाप कैल्कुलेटर, जीआईएस मैपिंग, सरल सब्सिडी वितरण प्रक्रिया-डीबीटी के माध्यम से तथा विभिन्न बैंकों को लोन प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए ऐप में सूचीबद्ध किया गया है। 

इस योजना के अन्तर्गत सब्सिडी प्राविधान केवल "Domestic Content Requirement" (डीसीआर) पैनल पर ही उपलब्ध है. " Non-Domestic Content Requirement" (नॉन-डी०सी०आर०) पैनल लगाने पर उपभोक्ता सब्सिडी का पात्र नही होगा, किन्तु उनके आवदेन भी पोर्टल पर स्वीकार्य होंगे। 

पीएम सूर्य घर योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिले में 15 हजार का लक्ष्य है, फिलहाल पोर्टल पर 45 ने पंजीकरण कराया है, जबकि 1901 आवेदन आए हैं। यदि किसी उपभोक्ता के पास इसके लिए रुपया नहीं है तो उसे ऋण भी दिलाया जाएगा।