UP के इस शहर में लगता है जूते और कपड़ों का सस्ता बाजार, झोला भर के घर ले जातें हैं लोग
Famous Sunday Bazaar : अगर आप सस्ते कपड़े तथा जूते खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी है। उत्तर प्रदेश के इस जिले में हर रविवार को एक ऐसा बाजार लगता है, जहां बड़े बुजुर्गों से लेकर बच्चों के जूते तथा कपड़े सस्ते दामों पर मिलते हैं। आप थोड़े से पैसे में ढेर सारे जूते तथा कपड़े खरीद सकते हैं।
UP Ki Sabse Sasti Market : फैशन के मामले में अलग-थलग दिखने की इच्छा आम इंसान के होती है। परंतु किसी कारणवंश वह अपना यह शौक पूरा नहीं कर पाता है। उनके लिए आज हमें एक खास जानकारी लेकर आए हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्टील गंज तालाब मार्केट है। यहां पर कपड़े तथा जूते बिल्कुल थोड़े से पैसे में मिल जाते हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच में यह मार्केट शहर के बीचो-बीच पिपली चौराहे के पास स्टील तालाब मार्केट के नाम से मशहूर है। यहां पर हर रविवार को सस्ते कपड़ों की मार्केट लगाई जाती है।
रविवार को लगने वाले इस मार्केट में आपको बहुत सारी दुकानों पर सस्ते दामों में जूते तथा चप्पल मिल जाएंगे। इनमें आप छोटे बच्चों से लगाकर बड़े बुजुर्गों के कपड़े में जूतेआसानी से खरीद सकते हैं। अगर यहां कीमत की बात करें तो 40-50 रुपए से लेकर 300-400 रुपए में कपड़े जूते खरीद सकते हैं।
वैसे तो यह मार्केट लेडिज के कपड़ों से मशहूर है। जिसमें सूट साड़ी, लहंगा, नकाब, दुपट्टा, बिंदी, चूड़ी, कंगन जैसा महिलाओं के प्रयोग में आने वाला सभी सामान मिल जाता है। रविवार के दिन इस मार्केट का नजारा कुछ अलग ही होता है। क्योंकि इस दिन बाजार पूरा दुकानों से सज जाता है। इस मार्केट में ज्यादातर सामग्री आपको किफायती दामों पर मिल जाती है। इस दिन मार्केट में भीड़ की वजह से पैर रखने को भी जगह नहीं होती है। इसलिए आप भी मौका ना चुक जाए।
रविवार को लगने वाली उत्तर प्रदेश के बहराइच कि इस मार्केट में बच्चों भांति भांति के सुंदर कपड़े आसानी से सेल में मिल जाते हैं। इन कपड़ों की कीमत 50 रूपए से लगाकर 1000 रुपए तक होती है। इतने सस्ते दाम में कपड़े तथा जूते खरीद कर आप अपने मन की इच्छा पूरी कर सकते हैं। इसमें बच्चों की शर्ट, पैंट, कुर्ते, जूते, चप्पल, सहित सारा सामान मिल जाता है।