सिरसा में सोलर पंप कंट्रोलर चोरी मामले में पकड़ा गया चोर, 23 वारदातों का पर्दाफाश
Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले से सामने आया ये मामला काफी गंभीर है। पुलिस की सक्रियता से आरोपी को पकड़ लिया गया है, जो कि इलाके में लगातार हो रही चोरियों के पीछे जिम्मेदार माना जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ में कई जगहों से चोरी करने की बात कबूल की है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक शातिर अपराधी है।

The Chopal: चोरी के मामले तो हर दिन आते रहते है। हरियाणा के सिरसा जिले में भी एक ऐसा ही चोरी का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। सिंहपुरा चौकी पुलिस ने एक आरोपी को खेत से सोलर पंप कंट्रोलर चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
सिंहपुरा चौकी पुलिस ने एक आरोपी को खेत से सोलर पंप कंट्रोलर चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गांव केहरवाला निवासी अशोक कुमार उर्फ अजय बताया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया सोलर पंप कंट्रोलर भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी अशोक कुमार ने 23 सोलर पंप कंट्रोलर और स्टार्टर चोरी करने का कबूल किया है। इन वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने 45 स्टार्टर व सोलर पंप कंट्रोलर चोरी किए।
22 फरवरी को गांव पक्का शहीदां निवासी किसान बलजिंदर सिंह ने चौकी प्रभारी एसआई चंदन सिंह से शिकायत की कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत से सोलर पंप कंट्रोलर चोरी करके ले गया है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
आरोपी अशोक ने यहां पर की हैं वारदातें
1. मतुवाला से केहरवाला रोड पर
2. रामपुरा बिश्नोइयां रोड से रामगढि़या रोड पर
3. बाहिया से दमदमा रोड पर
4. गांव लखुआना खेतों में
5. मैहनाखेड़ा से खारिया रोड पर
6. चक्का से मैहनाखेड़ा रोड पर
7. गांव गंगा से मुन्ना वाली रोड पर
8. पक्का शहीदां नहर के पास से राईया रोड पर
9. रिसालिया खेड़ा से केहरवाला रोड पर
10. गिदड़ा से घोड़ा वाली रोड पर
11. नत्थोर वचेर रोड पर
12. सालम खेड़ा सें नुईयावाली रोड पर
13. धोलपालिया से तलवाड़ा रोड पर
14. चक्का से केहरवाला रोड पर
15. नुहियांवाली से ओढां रोड पर
16. केहरवाला से बिज्जूवाली रोड पर
17. केहरवाला से दारेवाला रोड पर
18. केहरवाला से सेनपाल रोड पर
19. दारेवाला से कालुआना रोड पर
20. गोदिका से कालुआना रोड पर
21. गोदिका से मुन्ना वाली रोड पर
22. बिज्जुवाली से रामगढ़ रोड पर
23. मटदादू सड़क से मोजगढ़ नहर के पास