UP में ये 167 किलोमीटर की रेलवे लाइन होगी डबल पटरी, कनेक्टिविटी बनेगी आसान
इसके साथ ही मुरादाबाद-चन्दौसी रूट पर डबल लाइन बिछाने की योजना है। मुरादाबाद रेल मंडल को डबल लाइन की सौगात मिली है। 2019-20 में बरेली-चन्दौसी-अलीगढ़ रेल मार्ग पर दोहरीकरण का प्रस्ताव मंजूर हुआ था पर हर साल दोहरीकरण का प्रस्ताव कागजों तक सिमट जाता। पर इस बार सरकार ने मंडल की झोली भरी है। बरेली से चन्दौसी होते हुए अलीगढ़ रेल लाइन अब दोहरी होगी। यह रूट 167 किमी लंबा है।
इसका कुल खर्च का प्रस्ताव 2268 करोड़ रुपये है पर इसके लिए शुरुआती तौर पर चालीस लाख रुपये मंजूर किए गए थे. इस रूट पर डबलिंग से अलीगढ़ से मुरादाबाद या बरेली की ओर जाने वाली कनेक्टविटी का रास्ता साफ होगा। दोहरीकरण से रेल यातायात को भी रफ्तार मिलेगी। मंडल में अभी केवल इस रूट पर दोहरीकरण बाकी है। कुछ समय पहले मुरादाबाद-चन्दौसी रेल मार्ग दोहरीकरण होगा। 44 किमी लंबे रूट पर फिलहाल बजट में टोकन मनी जारी की गई थी.