राजस्थान में 178 किलोमीटर की ये रेलवे लाइन बनेगी डबल पटरी, 2 चरणों में होगा काम
Rajasthan News :राजस्थान की भजन लाल सरकार रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी बीच दो राज्यों को आपस में जोड़ने वाली 178 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण करने का प्लान बनाया गया है। सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट पर 1813 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इस रेल मार्ग के डबल हो जाने पर डेली आने जाने वाली और साप्ताहिक ट्रेनों का सफर तय करने में समय भी बचेगा।
Ajmer To Chanderiya Rail Line : राजस्थान में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के रेल प्रोजेक्ट्स पर काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यह सभी रेल प्रोजेक्ट प्रदेश को रेल सेवा के लिए नए पंख लगाएंगे। इससे प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिलेगा। इसी बीच अजमेर रेल मंडल में अजमेर (आदर्श नगर) से चंदेरिया तक 178 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा।
रेलवे मंडल द्वारा 178 किलोमीटर लंबी रेल लाइन अजमेर से चंदेरिया तक 1813 करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इस मार्ग पर आने में जाने वाली डेली और साप्ताहिक 66 ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस मार्ग के डबल हो जाने पर इन सभी ट्रेनों का सफर तय करने में 15 मिनट का समय बचेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए बजट जारी होने के बाद वर्क आर्डर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अजमेर रेल मंडल की अजमेर से पालनपुर और अजमेर से उदयपुर तक की मुख्य रेल लाइन है। पालनपुर तक की रेल लाइन पहले से ही डबल है।
रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बजट जारी कर दिया है। अजमेर से उदयपुर तक डबलिंग का सर्वे पूर्व डीआरएम पुनीत चावला के निर्देशन में हो चुका था। मगर लंबे समय से रेल मंत्रालय की ओर से डबलिंग का बजट जारी नहीं होने से यह काम रुका हुआ था। डबलिंग के इस काम को अजमेर से रायला स्टेशन 99 किमी और रायला स्टेशन से चंदेरिया तक 79 किमी का काम एक साथ समानांतर तरीके से शुरू किया जा रहा है। डबलिंग हो जाने के बाद ट्रेनों को क्रॉस करने के लिए स्टेशनों पर रुकने या आउटर पर खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेनों का संचालन बिना रुके हो सकेगा। डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देशन में रेल अधिकारी इस प्रोजेक्ट को शुरू करवा रहे हैं।
अजमेर-चंदेरिया के डबल हो जाने से अजमेर से चित्तौड़गढ़ और उदयपुर तक के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अजमेर में दरगाह-पुष्कर आने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा। अजमेर से चित्तौड़गढ़ के नजदीक प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर श्री सांवरिया सेठ और मावली के नजदीक नाथद्वारा श्रीनाथ जी के मंदिर की धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा। उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा