The Chopal

Patna News: पटना में ये 8 किमी सड़क बनेगी फोरलेन, 15 महीने में कार्य होगा पूरा

Bihar News : बिहार में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की तरफ से खास ध्यान दिया जा रहा है। सरकार प्रदेश में चकाचक सड़कों का निर्माण करवा रही है। प्रदेश के इस जिले में फोरलेन सड़क बनाने का तोहफा मिला है।

   Follow Us On   follow Us on
Patna News: पटना में ये 8 किमी सड़क बनेगी फोरलेन, 15 महीने में कार्य होगा पूरा

Bhadra Ghat Patna: बिहार सरकार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अब प्रदेश के इस जिले को फोरलेन सड़क की सौगात मिली है, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। फोरलेन सड़क बनने से मालवाहकों को भी मारूफगंज मंडी में आने-जाने में काफी सुविधा होगी। इस मंडी के मालवाहक को पटना शहर में जाना नहीं होगा। फोरलेन सड़क के सहारे पिछले भाग से ही लक्ष्य स्थल पर पहुंच सकेंगे।

जेपी गंगा पथ के सामने भद्रघाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण 15 महीने में पूरा होगा।  बीएसआरडीसीएल (BSRCDCL) ने निविदा जारी की है। ठेकेदार 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  17 अप्रैल को टेक्निकल बीड का उद्घाटन होगा।  इसके बनने से पटना शहर के लोगों को जेपी गंगा पथ के अलावा दूसरा रास्ता मिलेगा।  साथ ही, आठ किमी लंबी फोरलेन से श्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब आने-जाने वाले को सुविधा होगी।

मारूफगंज मंडी मालवाहकों को भी लाभ मिलेगा

फोरलेन सड़क बनने से मालवाहकों को भी मारूफगंज मंडी में आने-जाने में काफी सुविधा होगी। इस मंडी के मालवाहक को पटना शहर में जाना नहीं होगा। फोरलेन सड़क के सहारे पिछले भाग से ही लक्ष्य स्थल पर पहुंच सकेंगे।  मंडी में आने वाले मालवाहक वाहन शहर में पहुंचते हैं।  वाहनों को शहर में जाम लगने पर मंडी तक पहुंचने में समय लगता है। लेकिन फोरलेन बनने के बाद मालवाहक वाहन मंडी तक काफी कम समय में पहुंच सकते हैं।
 

News Hub