The Chopal

बिहार के इस जिले में बनाया जाएगा 12 किमी. लंबा बाईपास, जाम से मिलेगी राहत

Bihar News : बिहार के इस जिले के बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से अब लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से 12.4 किमी लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा। सड़क पर बहने वाली नाली की पानी से राहत के लिए दोनों स्थानों पर आरसीसी ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया जाएगा।

   Follow Us On   follow Us on
बिहार के इस जिले में बनाया जाएगा 12 किमी. लंबा बाईपास, जाम से मिलेगी राहत

Bihar News : बिहार में  टिकारी व मउ बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से अब लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। टिकारी को कुर्था से जोड़ने वाले एसएच-69 पर करीबन 50 करोड़ की लागत से 12.4 किमी लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा।  जानकारी के मुताबिक बता दे कि मऊ-टिकारी बाइपास का निर्माण स्टेट हाइवे 69 से अहियापुर भाया लोदीपुर, नारायण बिगहा, खैरा, पांडेय बिगहा, छठवां पथ होते हुए होगा। 7 मीटर ब्लैक टॉप वाली इस सड़क के कंस्ट्रक्शन पर करीब 38 करोड़ और करीब 12 करोड़ रुपये सेफ्टी आदि कामों पर खर्च किया जाएगा।

महत्वपूर्ण बाइपास का निर्माण पूरा करने के लिए 18 महीने का समय निर्धारित किया गया है। भूमि पूजन के मौके पर आरसीडी शेरघाटी डिवीजन में कार्यरत सहायक अभियंता मो. ताहिर अंसारी, कनीय अभियंता पंकज कुमार, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार, संजय कुमार मौजूद थे। विधायक ने कहा कि एसएच 69 में पंचापनपुर से संडा तक सतह का नवीकरण होगा। 

करीब बीस किलोमीटर नवीकरण काम में साढ़े 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। संडा और कमालपुर में सड़क पर बहने वाली नाली की पानी से राहत के लिए दोनों स्थानों पर आरसीसी ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया जाएगा। विधायक ने कहा कि टिकारी और कोंच में पिछले चार सालों में कई बड़े काम हुए हैं। आने वाले एक साल के भीतर लोगों को कई और सौगात मिलेगी।

News Hub