The Chopal

UP का यह जिला है सबसे अमीर, 12 मानकों के आधार पर हुआ आंकलन, जानिये दूसरे नंबर पर कौन सा शहर

Noida News : आज हम बात कर रहे है यूपी के सबसे अमीर जिलें के बारे में जिसका आंकलन उत्तर प्रदेश शासन की जीडीपी के द्वारा  12 मानकों के आधार पर हुआ,
   Follow Us On   follow Us on
This district of UP is the richest, assessment was done on the basis of 12 parameters, know which city is at second place

The Chopal : पूरे उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) के लोग सबसे ज्यादा अमीर है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के द्वारा रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग सबसे ज्यादा संपन्न है। दूसरे नंबर पर लखनऊ जिला है तो सबसे फिसड्डी चित्रकूट है। उत्तर प्रदेश शासन की जीडीपी के द्वारा यह आकलन किया गया है। सभी जिलों के उद्योग, स्वास्थ्य, खेती और भवन निर्माण समेत 12 मानकों के आधार पर यह आकलन तय किया गया है।

जीडीपी में नोएडा की हिस्सेदारी पहले नंबर पर

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जीडीपी 2021-2022 के मुताबिक पूरे प्रदेश की जीडीपी में गौतमबुद्ध नगर की हिस्सेदारी 8.66 प्रतिशत है, जो पहले 7.95 प्रतिशत थी। जिले में घरेलू उत्पादों को स्थाई भाव 110278.73 करोड़ और प्रचलित भाव 166073.93 करोड़ है। शासन से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे नंबर-1 पर नोएडा शहर है।

प्रति व्यक्ति आय 6.47 लाख रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों की आय फिलहाल थोड़ी सी कम हुई है। पहले प्रति व्यक्ति आय 6.71 लाख रुपए थी। जो अब 6.47 लाख रुपए हो गई है, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि अभी प्रति व्यक्ति आय के मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला पहले नंबर पर है। यूपी की जीडीपी रैंकिंग में गौतमबुद्ध नगर पहले पायदान पर है। जिले की जीडीपी में वृद्धि होने के साथ यहां प्रति व्यक्ति आय प्रदेश में सबसे अधिक है।