बिहार में इन जिलों की तस्वीर बदलेगा ये एक्सप्रेसवे, UP का भी बनेगा शानदार सफर
Buxar Bhagalpur Expressway : बिहार के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। इसके अंतर्गत राज्य बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों के साथ दिल्ली और हरियाणा का सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ ही इसके रास्ते में आने वाली जमीन का किसानों को भारी मुआवजा दिया जाएगा उन्हें काफी फायदा होगा साथ ही लोग अपना लोकल कारोबार कर फायदा उठा सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से राज्य की तस्वीर बदलेगी इसके साथ ही काफी आर्थिक लाभ भी मिलेगा।

Buxar Bhagalpur Expressway Route : बिहार राज्य एक्सप्रेसवे और हाईवे के मामले में काफी पीछे था हालांकि अब बिहार की तस्वीर बदलने वाली है। क्योंकि राज्य में एक साथ 5 एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है। जो राज्य की तस्वीर बदलने में गेम चेंजर साबित होगी। इनका निर्माण हो जाने से लोगों को काफी असुलियत होगी क्योंकि एक शहर से दूसरे शहर तक जाने में समय की काफी बचत होगी। इसी प्रकार राज्य के जिले बक्सर से लेकर भागलपुर तक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है।
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के आने से किसानों की फसल देश के किसी भी हिस्से में आसानी से पहुंच पाएगी जिससे उनको आर्थिक लाभ होगा वहीं नए उद्योग-धंधे लगेंगे जिससे रोजगार भी पैदा होगा, ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी अच्छी होगी, यानी कहा जा सकता है कि ये एक्सप्रेस बिहार को बहुत कुछ देने जा रहा है।
क्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे से बक्सर से भागलपुर का सफर घट जाएगा
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण पूरा होने के बाद बक्सर से भागलपुर का सफर 9 घंटे से कम होकर महज चार घंटे में पूरा होगा वहीं भागलपुर से लखनऊ आठ से नौ घंटे में जाना संभव हो पाएगा जिससे लोगों को सहूलियत होगी।
बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे से किसानों की भरेगी जेब
बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे से किसानों को सीधा फायदा होने जा रहा है, इस काम के लिए जिन जमीनों का अधिग्रहण होगा उसके एवज में किसानों को कई गुना ज्यादा मुआवजा मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी वहीं स्थानीय कारोबारियों की भी इसका लाभ मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे से गया, जहानाबाद, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, नवादा, जमुई, शेखपुरा, भागलपुर और बांका के लोगों को फायदा होगा वहीं इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा तो किसानों को कई गुना ज्यादा मुआवजा भी मिलेगा जिससे यहां के किसानों का भारी आर्थिक फायदा होने जा रहा है।
भागलपुर के प्रसिद्ध सिल्क उद्योग को बढ़ावा मिलेगा
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे से भागलपुर की तस्वीर बदलने वाली है, माना जा रहा है कि इसके आने से भागलपुर के प्रसिद्ध सिल्क उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और उसे फायदा होगा, स्थानीय करोबार भी बढ़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री ने 26,000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था जिससे इसे काम में तेजी आ रही है और इससे संबधित कार्य हो रहे हैं।