UP में 53 गांवों से गुजरेगी ये नई रेल लाइन, बेहतर कनेक्टिविटी और कृषि लघु उद्योग होंगे मजबूत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के निर्माण में अब रफ्तार पकड़ ली है. यह रेलवे लाइन 53 गांव से होकर गुजरेगी. ट्रैक बन जाने के बाद जिले के कृषि लघु उद्योग को मजबूती मिलेगी.
   Follow Us On   follow Us on
UP में 53 गांवों से गुजरेगी ये नई रेल लाइन, बेहतर कनेक्टिविटी और कृषि लघु उद्योग होंगे मजबूत

महराजगंज: आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज रेल लाइन प्रोजेक्ट ने अब रफ्तार पकड़ ली है. केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद से ही इस रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में तेजी आई है. इस नई रेलवे लाइन के लिए कुल 194 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जानी है. जो कार्य प्रगति पर है. घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन जिले के 53 गांव से होकर गुजरेगी. पिछले दिनों इस रेल लाइन के लिए 12 गांव में 93 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. जिसमें से किसानों को मुआवजा वितरित करने की प्रक्रिया चल रही है.

52.7 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन

कुछ समय पहले ही रेलवे मंत्रालय ने पूर्वोत्तर रेलवे की इस नई रेल लाइन आनंदनगर घुघली वाया महराजगंज को स्वीकृति प्रदान की थी. 52.7 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के लिए 958.27 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में बिछाई जा रही है नई रेल लाइन आनंद नगर से महराजगंज होते हुए घुघली रेलवे स्टेशन तक जाएगी. इस रेलवे लाइन के बीच जाने से लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और कृषि क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी.

लघु कृषि उद्योग को मजबूती

इस नई रेलवे लाइन के बन जाने के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती जिले महराजगंज में विकास की रफ्तार तेज होगी. इस जिले में बड़े पैमाने पर खेती होने के कारण लघु कृषि उद्योग को भी मजबूती मिलेगी. जिले की सीमा से दो रेल लाइन गुजरी है परंतु मुख्यालय रेलवे से नहीं जुड़ा हुआ था जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिला मुख्यालय रेलवे से जुड़ जाने के बाद कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

पूर्वोत्तर के राज्यों को एक वैकल्पिक मार्ग

इस रेलवे लाइन के चलते उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनों को पूर्वोत्तर के राज्यों को एक वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा और गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर यातायात का दबाव घट जाएगा. साथ ही इस रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद पनियहवा से गोंडा तक की दूरी 42 किलोमीटर कम होगी.

अभी गोंडा से पनीयहवा वाया आनंद नगर, गोरखपुर, गोरखपुर कैंट, घुघली होते हुए कुल दूरी 307 किलोमीटर है जो इस रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद कम होकर 265 किलोमीटर रह जाएगी.