UP के 2 जिलों के बीच चौड़ी की जाएगी ये सड़क, 150 गांवों की 2 लाख आबादी को फायदा

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार वाहनों के आवागमन में सहूलियत के लिए सड़कों की चौड़ाई बढ़ा रही है. इस तरह की कई परियोजनाएं प्रदेश में चल रही है. इसी कड़ी में एक और सड़क जो दो जिलों को जोड़ती है. उसको 42 करोड़ 50 लाख 60 हजार की लागत चौड़ीकरण किया जाएगा. वर्तमान समय में यह सड़क के 3 मीटर चौड़ी है. इसकी चौड़ाई बढ़कर 7 मीटर की जाएगी. जिसे दोनों जिलों के बीच आवागमन करने वाले लाखों लोगों का सफर आसान हो सकेगा. पेहर बाजार छिपिया हनुमान मंदिर से सिद्धार्थ नगर जिले की सीमा तक सड़क को चौड़ा करने और मरम्मत का कार्य करने की योजना बनाई गई है.
150 गांवों को मिलेगा फायदा
पिछले दिनों इसके लिए विधानसभा क्षेत्र सदर में विधायक के प्लटूराम ने 1.5 किलोमीटर और उतरौला में विधायक राम प्रताप वर्मा ने 16.5 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने के लिए शासन में प्रस्ताव दिया था. इस सड़क का चौड़ीकरण होने के बाद बलरामपुर और सिद्धार्थनगर के 150 गांव के 2 लाख से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा मिल सकेगा. दोनों विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव के नजरिया से देखे तो इस सड़क की लंबाई 18 किलोमीटर होती है. यह सड़क 7 मीटर चौड़ी होने से महिली हुसैनाबाद और गद्दीपुर और सिद्धार्थनगर जिले के झंडे नगर, पेहर बाजार, मोहम्मद नगर ग्रिट, जाफराबाद, हुसैनाबाद, मासीहाबाद, रेहरा बाजार और उतरौला समेत सैकड़ो गांवों की राह आसान हो जाएगी.
30 किलोमीटर कम होगा सफर
इलाकावासी मुकेश, धीरज, बृजेश कुमार और रामसिंह ने बताया कि सड़क का कायाकल्प और सुधार होने से अब आगमन तो बेहतर होगा ही साथ ही सिद्धार्थनगर जिले तक आने और जाने के लिए 30 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी जिस समय भी कम लगेगा और इलाके का विकास भी मजबूत होगा. वही PWD के निर्माण खंड के एक्सई एन राजेश कुमार ने बताया कि पेहर, हुसैनाबाद, गद्दीपुर और झंडे नगर तक जाने वाली सड़क के मरम्मत और चौड़ीकरण को लेकर शासन से मंजूरी मिल गई है. फिलहाल इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जल्द ही सड़क के मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य है शुरू हो जाएगा.