The Chopal

TMKOC : बापूजी चंपकलाल गड़ा की पत्नी के आगे बबिता जी भी पड़ी फीकी, बड़ी बड़ी हीरोइन भी फेल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे पॉपुलर शो में फेमस किरदार बापूजी चंपकलाल चाचा यानी की अमित भट्ट की पत्नी बेहद खूबसूरत है. आप देख कर हैरान रह जाएंगे.
   Follow Us On   follow Us on
TMKOC : बापूजी चंपकलाल गड़ा की पत्नी के आगे बबिता जी भी पड़ी फीकी, बड़ी बड़ी हीरोइन भी फेल

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Babu ji : छोटे पर्दे पर देखने वाला सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बच्चों से लेकर बूढ़ो तक सभी को पसंद आता है. इस शो में कुछ किरदार अपने आप में बेहद ही खास है. जो अपनी एक्टिंग के बलबूते पर हर किसी को अपना फैन बनाने पर मजबूर कर देते हैं. इस शो के अंदर सबसे खास रोल बापूजी चंपकलाल चाचा का है जो कि अमित भट्ट निभाते आए हैं. आप यह जानकर यह हैरान रह जाएंगे कि अमित भट्ट से जेठालाल भी छोटे हैं.

बीते कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापूजी चंपकलाल चाचा का रोल करने वाले अभिनेता अमित भट्ट फैंस को सबसे ज्यादा एंटरटेन करते हैं. इसके अलावा चंपक चाचा के बेटे का रोल निभाने वाले जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने भी अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर सबका दिल जीता है. इन दोनों के अलावा इस सीरियल में अन्य किरदारों ने भी शानदार रोल अदा किया है.

बहुत खूबसूरत है बापूजी की पत्नी,

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बापूजी का रोल अदा वाले अभिनेता अमित भट्ट असल जिंदगी में भी काफ़ी रोमांटिक है. अमित भट्ट आमतौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी पत्नी कृति भट्ट के साथ कई बार फोटो शेयर भी करते हैं. पत्नी कृति भट्ट के साथ वेकेशन इंजॉय करना हो या रोमांटिक डेट पर जाना हो कई बार स्पॉट होते हैं. बापूजी यानी कि अमित भट्ट की पत्नी कृति भट्ट बेहद ही खूबसूरत है.

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Babu ji

कृति भट्ट के आगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सब की चहेती और जेठालाल का क्रश मुनमुन दत्ता यानी की बबीता जी भी उनके आगे फीकी पड़ जाती है. बापूजी यानी कि अमित भट्ट और उनकी पत्नी कृति की फोटोस देखकर हर कोई कहेगा कि इन दोनों के बीच बहुत प्यार है. 

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Babu ji

Also Read : Better technology : कम जमीन वाली महिला किसान इस तरीके ले रही 2 लाख की आमदनी

News Hub