यूपी के लखनऊ के इन पार्कों व स्मारकों में घूमने के लिए करनी होगी ज्यादा जेब ढीली, अब देने होगें इतने रुपये
UP News - एलडीए ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में बनाए गए स्मारकों व पार्कों में प्रवेश का शुल्क बढ़ा दिया है। प्रवेश शुल्क 15 रुपए की जगह 20 रुपए कर दिया गया है। इसी के साथ अब पार्कों में प्रवेश के लिए ई पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी। लखनऊ व नोएडा सभी स्मारकों व पार्कों में ई-पेमेंट की सुविधा मिलेगी। एलडीए उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर फीता काटकर डिजिटल पेमेंट काउंटर का उद्घाटन किया।
ये पढ़ें - UP Update : प्रदेश सरकार ने लिफ्ट के इस्तेमाल को लेकर बनाए कड़े नियम, नए एक्ट की तैयारी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि स्मारक समिति के विभिन्न स्मारकों व पार्कों में प्रवेश शुल्क 20 रूपये है। नई दरें एक अक्तूबर से लागू हैं। पहले प्रवेश शुल्क 15 रुपए था। अब स्मारकों व पार्को में घूमने आने वाले लोग नगद भुगतान के साथ ही यूपीआई तथा डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भी प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
स्मारकों व पार्कों में प्रवेश शुल्क-
पार्क पुरानी दरें(रुपए में) नयी दरें(रुपए में)
प्रवेश शुल्क 15 20
मासिक पास 200 400
छमाही 400 1600
हर साल पांच रुपए बढ़ेगा प्रवेश शुल्क-
इसी के साथ अब प्रत्येक वर्ष प्रवेश शुल्क पांच रुपए बढ़ाया जाएगा। एक अप्रैल से हर साल शुल्क बढ़ेगा। इसी तरह मासिक पास की दरें 50 रुपए तथा छमाही पास की दरें 100 रुपए प्रति वर्ष बढ़ायी जाएंगी।
ये पढ़ें - एक पाइप में फसी हैं 40 जिंदगियां, अब उत्तराखंड में क्या हो रहा