The Chopal

40 रुपए हुआ टमाटर का भाव, महीने में इतना कम हुआ दाम

टमाटर की कीमतें 400 रुपये से 40 रुपये तक पहुंच चुकी है. सरकार ने NCCF और NAFED को रविवार से 40 रुपये किलो टमाटर बेचने को बोला गया है. चलिए जानते हैं सरकार ने 400 से 40 रुपये किलो टमाटर तक का सफर कैसे रहा है.

   Follow Us On   follow Us on
The price of tomato became 40 rupees, the price decreased so much in a month

The Chopal: बीते 2 महीने से महंगाई चरम सीमा पर है जिसके चलते इसने आम जनता का बजट बिगड़ गया हैं. टमाटर की कीमतें भी की दिन पहले तक 400 से 500 रुपये किलो हो गई थी. लेकिन अब सरकार ने टमाटर की महंगाई को कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त प्लान बनाया है. सरकार कल यानी 20 अगस्त से देश में 40 रुपये किलो टमाटर बेचने वाली है. रक्षाबंधन पर सरकार का यह तोहफा जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है वहीं, सरकार को भी उम्मीद है कि उसके इस फैसले से महंगाई पर लगाम लगने वाली है. परंतु सरकार को 400 से 40 तक सफर तय करने में 1 महीने का समय लग चुका है. 

90 रुपये से शुरू हुआ सफर

जून में मानसून की दस्तक के साथ ही टमाटर की कीमत में अचानक आग लगी थी. 30 से 40 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अचानक 150 रुपये किलो हुआ था. वहीं, जुलाई आते- आते इसकी कीमत 300 से 400 और 500 रुपये किलो तक पहुंच गई. इससे आम जनता का बुरा हाल हो गया है. ऐसे में सरकार ने खुद से टमाटर बेचने का फैसला किया गया है. पहली बार उसने 14 जुलाई को दिल्ली- एनसीआर में 90 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचा जा रहा था. तब टमाटर की कीमतें 400 रुपये किलो थी. 

सरकार ने NCCF और NAFED के जरिए 90 रुपये किलो टमाटर बेचना शुरू किया गया था. ठीक एक दिन बाद सरकार ने दोबारा ऐलान किया कि अब 500 जगहों पर 80 रुपये किलो टमाटर बेचा जा रहा है. इसके बाद 15 अगस्त से सरकार ने 50 रुपये किलो टमाटर बेचने का ऐलान किया गया और दिल्ली NCR सहित कई जगहों पर सस्ते टमाटर बेचने शुरू कर दिए.

कल से 40 रुपये किलो मिलेंगे टमाटर

केंद्र सरकार ने 20 अगस्त 2023 रविवार से 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर ने एनसीसीएफ और नेफेड को 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है. टमाटर की सप्लाई में सुधार, थोक और रिटेल बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद खाद्य उपभोक्ता मामलों ने मंत्रालय ने एनसीसीएफ और नेफेड को 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है.

Also Read: Mukesh Ambani के बेटे ने दी बड़ी खुशखबरी, आम जनता को दी यह सौगात