The Chopal

UP के इस जिले में 9 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनेगी टाउनशिप, रजिस्ट्री पर लगी रोक

Township In Mohanlalganj :उत्तर प्रदेश के इस जिले में नई आवास विकास टाउनशिप बनाने की परियोजना पर काम किया जा रहा है। इसके तहत 9 गांव में रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है। क्योंकि इन 9 गांव में जमीन अधिग्रहण कर यह टाउनशिप बसई जाएगी।

   Follow Us On   follow Us on
UP के इस जिले में 9 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनेगी टाउनशिप, रजिस्ट्री पर लगी रोक

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में एक साथ कई टाउनशिप बसाई जा रही है। इसी बीच राज्य सरकार ने लखनऊ में नई आवासीय टाउनशिप बसाने का प्लान बनाया है। इसके लिए आसपास के 9 गांव में जमीन अधिग्रहण की कव्वाली शुरू कर दी है। इसके तहत लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील के उपनिबंधन को इन गांव की सूची भेजी है। इस सूची में गांव की भूमि के खसरा नंबरों का जिक्र किया गया है, जिस पर टाउनशिप विकसित की जानी है।

आवासीय विकास परिषद के एक्शन की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार अधिग्रहण के दायरे में आ रहे सभी गांव के किसानों को नोटिस भेजा जा चुका है। ऐसे में अब यहां की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाना जरूरी है।

किन-किन गांव की जमीन ली जाएगी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के जिले मोहनलालगंज की टाउनशिप के लिए 9 गावों जमीन ली जानी है। इसमें चांद सराय, कासिमपुर बिरूहा, हबुआपुर, मोअज्जम नगर, सठवारा, सिद्धपुरा, भटवारा, पहाड़ नगर टिकरिया, कबीरपुर, मगुवा तथा बेली गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अफसर के मुताबिक ज्यादातर किसान टाउनशिप के लिए अपनी भूमि देने के लिए राजी है। यह गांव सुल्तानपुर एक्सप्रेसवे के साथ जुड़े हैं, तथा सुल्तानपुर रोड से भी उनकी दूरी कम है। ऐसे में यहां विकसित होने वाली आवास विकास टाउनशिप काफी बेहतर नतीजे की उम्मीद है। हालांकि अफसर को यह डर भी सता रहा है कि योजना शुरू होने से पहले प्रॉपर्टी डीलर या निजी डेवलपर यहां की जमीन खरीद कर रजिस्ट्री ना करवा ले।