The Chopal

UP : यूपी के इस रेलवे स्टेशन से देश के हर कोने से आती हैं ट्रेनें, रोजाना 197 ट्रेनों का होता है पड़ाव

UP Railway : आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप देश के किसी भी कोने में जाना है तो यहां से 24 घंटे ट्रेन मिल जाएगी. मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) से उत्‍तर भारत के लिए तो दर्जनों ट्रेनें हैं ही, दक्षिण में जाने वाली भी लगभग हर ट्रेन दिल्‍ली के बाद यहां से गुजरती है...
   Follow Us On   follow Us on
UP: Trains from every corner of the country come from this railway station of UP, 197 trains stop every day

UP : यूपी के एक जिले में ऐसा स्‍टेशन है जिसे देश का सबसे व्‍यस्‍त रेलवे स्‍टेशन कहना भी गलत नहीं होगा. अगर आपको देश के किसी भी कोने में जाना है तो यहां से 24 घंटे ट्रेन मिल जाएगी. मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) से उत्‍तर भारत के लिए तो दर्जनों ट्रेनें हैं ही, दक्षिण में जाने वाली भी लगभग हर ट्रेन दिल्‍ली के बाद यहां से गुजरती है. यह जंक्‍शन उत्‍तर मध्‍य रेलवे स्‍टेशन में आता है और देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्‍शन भी है.

कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच आने वाले विभिन्न राज्य और शहरों के लिए मथुरा जंक्शन से ट्रेन पकड़ी जा सकती है. इसके अलावा यहां से यूपी और राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लिए भी ट्रेनें जाती हैं. आइये आपको बताते हैं मथुरा रेलवे जंक्शन से जुड़ी खासियतें..

चारों दिशाओं के लिए मिलती है ट्रेन

भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली और तीर्थ के तौर पर प्रसिद्ध मथुरा नगरी आप कई बार गए होंगे. अगर आप यहां ट्रेन से पहुंचे होंगे तो मथुरा जंक्शन पर उतरे होंगे, लेकिन आपने शायद इस रेलवे जंक्शन की खूबियों के बारे में नहीं जाना होगा. सबसे पहले आपको बता दें कि मथुरा जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे में आता है. इस जंक्शन से पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा के लिए 7 अलग-अलग रूट की ट्रेनें निकलती हैं.

रोजाना 197 ट्रेनों का पड़ाव

देश के व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में से एक मथुरा जंक्शन 10 प्लेटफार्म हैं, जहां से हर समय ट्रेनें गुजरती हैं. दिल्ली से केरल, तमिलनाडु, आंध्रा प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी समेत कई राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनें मथुरा जंक्शन को जरूर पार करती हैं. इस जंक्शन पर दिन-रात ट्रेनों का आना-जाना लगा रहता है.

इंडिया रेल इंफो के अनुसार, मथुरा जंक्शन पर 197 ट्रेनों के पड़ाव हैं. इनमें इनमें राजधानी, शताब्दी, जन शताब्दी, गरीब रथ, 57 मेल एक्सप्रेस, मेमू-डेमेमू ट्रेन, 6 संपर्क क्रांति, 114 सुपर फास्ट ट्रेनें आदि गुजरती हैं. यहां से रोजाना 13 ट्रेनें अपना सफर शुरू करती हैं. ऐसे में अगर आप मथुरा जंक्शन से देश ज्यादातर शहरों में जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. मथुरा जंक्शन पर पहली बार 1875 में ट्रेन चलाई गई थी.