The Chopal

UP के इस छोटे रेलवे स्टेशन से बनारस और जगन्नाथपुरी की कर सकेंगे सैर, रुकेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेन

UP Railway : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के लोगों को अब बनारस और जगन्नाथपुरी तक के लिए ट्रेनें उपलब्ध होंगी. आइये पढ़ लें पूरी खबर
   Follow Us On   follow Us on
You can visit Banaras and Jagannathpuri from this small railway station of UP, two express trains will stop there

The Chopal, UP : आगरा के लोगों को अब बनारस और जगन्नाथपुरी तक के लिए ट्रेन उपलब्ध हो पाएंगी, ये ट्रेनें टूंडला रेलवे स्टेशन से मिल पाएंगी. आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इसके लिए मांग उठाई थी जिसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां पर ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित करवाया है. इस निर्णय के बाद अब नीलांचल एक्सप्रेस और बनारस दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का इस स्टेशन पर ठहराव हो पाएंगा. इस निर्णय के बाद हिंदू धर्म व जैन धर्म से जुड़े श्रद्धालुओं और आगरा के लोगों को बड़ी राहत मिल पाएगी. 

आदेश जारी किया

यूपी के टूंडला जंक्शन पर ट्रेन नंबर 12875/76 पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12581/82 का ठहराव होगा. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया जिसके मुताबिक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को चलने वाली और टाटानगर स्टेशन से होकर आने वाली पुरी आनंद विहार एक्सप्रेस टूंडला स्टेशन पर रोकी जाएगी. 

आसानी से लोग अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे

टूंडला स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस के रुकने से हजारों यात्री जो झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश के होंगे उनको आवागमन में बहुत आसानी होगी. ऐसा होने से जगन्नाथ पुरी के साथ ही सम्मेद शिखर जी जाने में भी श्रद्धालुओं को सहुलियत होगी. इस ट्रेन के टुंडला स्टेशन से होकर गुजरने का समय दिन का होगा जिससे लोग बड़ी ही आसानी से लोग अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. 

गाजियाबाद और कानपुर जैसे स्टेशन पर यात्री उतर पाएंगे

वहीं बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस की बात करें तो पहले यह ट्रेन टूंडला स्टेशन पर नहीं रुकती थी लेकिन  बदलाव के बाद अब यह इस स्टेशन पर रुक पाएगी. बनारस से दिल्ली तक के रास्ते में ट्रेन के केवल 6 स्टॉपेज हैं और अब इसमें आगरा को जोड़ दिया गया है जिससे लोगों के लिए यात्रा करना और सुविधाजनक हो जाएगी. गाजियाबाद और कानपुर जैसे स्टेशन पर यात्री उतर पाएंगे. इस सुविधा की मांग काफी समय से की जा रही थी जिस पर अब जाकर मुहर लगा दी गई है.

Also Read: NCR flat : हरियाणा के गुरुग्राम में यहां मिल रहे 3 BHK लग्जरी फ्लैट, हर फ्लैट पर अलग मिलेगा फ्लोर