बिहार में बिछेगी 95km और 66 किलोमीटर की 2 नई रेल लाइन, बनाए जाएंगे 14 नए स्टेशन

Bihar News: राज्य के आर्थिक विकास और क्षेत्रीय संतुलन में सड़क और रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर की अहम भूमिका होती है। बिहार जैसे कृषि और जनसंख्या प्रधान राज्य के लिए यह और भी ज़रूरी है कि वहाँ तेज़, सुरक्षित और किफायती ट्रांसपोर्ट सुविधाएं उपलब्ध हों। बिहार में दो और रेलवे लाइन की सौगात जल्द मिल सकती है. इन दोनों रेलवे लाइन की लंबाई 161 किलोमीटर होने वाली है. 

   Follow Us On   follow Us on
बिहार में बिछेगी 95km और 66 किलोमीटर की 2 नई रेल लाइन, बनाए जाएंगे 14 नए स्टेशन

Bihar Rail Projects: किसी भी राज्य की आर्थिक उन्नति में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतरीन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत होना काफी महत्वपूर्ण होता है. बिहार में भी अब रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के दिशा में सरकार के सराहनीय कदम के चलते बड़े प्रोजेक्ट की सौगात राज्य को मिल रही है. इसी कड़ी में बिहार में दो और रेलवे लाइन की सौगात जल्द मिल सकती है. इन दोनों रेलवे लाइन की लंबाई 161 किलोमीटर होने वाली है. 

14 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण

इन रेलवे लाइन पर 14 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा और इसके अलावा तीन हॉल्ट भी बनाए जाएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे से दरभंगा को लाभ हुआ। लहेरियासराय से सहरसा और मुजफ्फरपुर तक जल्द ही नई रेल लाइनें बनाई जा सकती हैं। नई अमृत भारत ट्रेनें दरभंगा से लखनऊ और अमृतसर से सहरसा तक चलेगी। इन योजनाओं के बारे में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने जानकारी दी है।

नई रेल लाइन को शीघ्र मिलेगी मंजूरी

भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा मिथिला, खासकर दरभंगा, के लिए वरदान साबित हुआ हैं। रेल मंत्री ने बीते सोमवार को समस्तीपुर मंडल रेल कार्यालय के सभागार में सभी रेलवे अधिकारियों की एक बैठक में लहेरियासराय से सहरसा तक लगभग 95 किलोमीटर और लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक लगभग 66 किलोमीटर नई रेल लाइन को शीघ्र मंजूरी देने का फैसला किया।

नई अमृत भारत ट्रेन को लखनऊ और दरभंगा से सहरसा तक चलाने की घोषणा भी की हैं। यह दिखाता है कि बिहार में रेल मंत्री का दौरा दरभंगा के लिए वरदान साबित हुआ हैं। रेलवे मुद्दे पर मंगलवार को परिसदन में पार्टी नेताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने यह जानकारी दी हैं।

जिले को मिली दो बड़ी सौगात 

बता दे की 2376 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई रेल लाइन 95 किलोमीटर लहेरियासराय तक बनेगी. इसमें कोशी नदी पर एक हाई लेबल पुल, 14 बृहत पुल, 41 छोटे पुल और 72 अंडरपास का निर्माण होगा। इसके अलावा 10 स्टेशन बनेंगे। दरभंगा संसदीय क्षेत्र की कुल लंबाई 70 किलोमीटर है। बता दे की 66 किलोमीटर की लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन में 1213 करोड़ रुपये की लागत से चार स्टेशन और तीन हॉल्ट बनाए जाएंगे। जिसमें निर्माणाधीन एम्स के निकट बनने वाले स्टेशन से बांग्लादेश बॉर्डर के अररिया किशनगंज पूर्णिया कटिहार से आने वाले लोगों को एम्स में इलाज के लिए सुविधा होगी।

दोपहिया वाहन चलाने वालो को बड़ा फायदा 

सांसद ने 6.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लहेरियासराय लो कास्ट ओवरब्रिज के बारे में बताया कि डीआरएम ने रेलमंत्री के निर्देश पर इसे शुरू किया है। इससे लहेरियासराय से बेनीपुर कुशेश्वरस्थान तक दोपहिया वाहन चलाने वाले हजारों लोगों का समय काफी बच जाएगा। दरभंगा पश्चिमी क्षेत्र के जिलाध्यक्ष आदित्यनारायण मन्ना, उपाध्यक्ष अभयानंद झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी, कन्हैया पासवान, कृष्णभगवान झा, संजीव साह, प्रेमकुमार मिश्र रिंकू, उमेश चौधरी, अश्विनी साह, अविनाश सहनी, आशुतोष झा सहित अन्य लोगों ने प्रेसवार्ता में भाग लिया।