The Chopal

UP : एक्शन में आए सीएम योगी आदित्यनाथ, पुलिस को दो टूक, यदि मिली ये गड़बड़ी तो जाएगी नौकरी

Yogi Adityanath News : राज्य में कानून व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए CM yogi ने पुलिस अधिकारीयों को सख्ती से बता दिया है की अब से काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए नहीं तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा ।
   Follow Us On   follow Us on
UP: CM Yogi Adityanath came into action, bluntly told the police, if these irregularities are found then the job will be lost

UP News : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस पर सख्ती शुरु कर दी है। उन्होंने सीधे और स्पष्ट रूप से कहा है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी इस सख्ती के बाद यूपी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

सीएम योगी ने कहा- लापरवाही बरती तो हटाए जाओगे पद से 

सीएम योगी ने सीएम डैशबोर्ड कार्यालय से एक साथ सभी थाना प्रभारियों, सर्किल अफसरों, पुलिस कप्तानों, पुलिस कमिश्नरों, आईजी रेंज और एडीजी जोन के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि हर जिला/कमिश्नरेट में महिला थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक अन्य थाने का प्रभार भी महिला पुलिस अधिकारी को दिया जाए।

बोले- लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती

सीएम योगी ने कहा कि जनता का हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से हर थाने, सर्किल, जिला, रेंज और ज़ोन की सीधी निगरानी की जा रही है। सभी थानेदारों को निर्देश कि हर फरियादी को सम्मान दें, उनकी पीड़ा सुनें और यथोचित समाधान प्रदान करें।

सीएम ने कहा कि यदि कहीं लापरवाही/गड़बड़ी की पुष्टि हुई तो न केवल पद से हटाया जाएगा, बल्कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दी जाएगी।

Also Read: UP News: यूपी का लखनऊ-आगरा Expressway बना मौत का सौदागर, सर्विस रोड सरेआम सूख रही मक्का ने बिगाड़ा खेल