The Chopal

UP के बिजली उपभोक्ताओं ने जमा कराया लाखों का बिल, विभाग को पता नहीं पैसा कहां?

UP bijli News : UP के बिजली विभाग के साथ ये अनोखा खेल हो गया, करोड़ों ग्राहकों ने अपना बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाया पर विभाग को पता ही नहीं चला वो पैसा किधर चला गया
   Follow Us On   follow Us on
UP Bijli

UP Bijli : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यहां लोगों द्वारा बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान के डेढ़ करोड़ रुपये गायब हो गए हैं. इस मामले में जब बैंक अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा किसी दूसरे अकाउंट में जमा हुआ है. ये सुनकर केस्को के अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के अधिकारियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत से केस्को का डेढ़ करोड़ रुपया किसी और बैंक में ट्रांसफर कर दिया. केस्को के अधिशासी अभियंता आईटी सेल और वरिष्ठ लेखाधिकारी का कहना है कि बैंक के अधिकारियों ने मिलीभगत से पैसे हड़पने की मंशा के साथ ये पैसा किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है.

1731 उपभोक्ताओं ने जमा किए थे 1 करोड़ 48 लाख रुपये

केस्को के मुताबिक, 1731 बिजली उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 48 लाख रुपये जमा किए थे. मगर, बैंक यह पैसा केस्को के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया गया. जब बैंक से सवाल किया तो कोई सही जवाब नहीं मिला.

पुराने रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटा केस्को

इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस्को ने कंप्लेंट दी है. जांच चल रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले के सामने आने के बाद केस्को ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने भी शुरू कर दिए हैं.

Also Read: UP में अब यहां बनेगा नया हाईवे, 6 जिलों फायदा बिज़नेस और रोजगार बढ़ेंगे