The Chopal

UP में मीटर रीडर के घर आने का झंझट हुआ समाप्त, बिजली उपभोक्ता देखें जरुरी अपडेट

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को दौड़कर बिजली बिल भरने के झंझट से निजात दिन आने के लिए नया तरीका लॉन्च किया है. आइये जानें
   Follow Us On   follow Us on
UP में मीटर रीडर के घर आने का झंझट हुआ समाप्त, बिजली उपभोक्ता देखें जरुरी अपडेट

The Chopal ( UP Electricity ) उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बिल प्राप्त करने के लिए विभाग पर किसी भी तरह का अब निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. मीटर की रीडिंग देखकर मोबाईल पर बिल बनाकर खुद जमा कर सकेंगे। यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट या कंज्यूमर एप से यह संभव हो सकेगा। इस सुविधा के लाभ के लिए एसडीओ भरत कुमार वर्मा ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया।

विद्युत वितरण खंड के उपखंड अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने बताया कि इस सुविधा के लाभ के लिए विभाग उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत नंबर पर सूचना देकर प्रेरित कर रहा है। क्षेत्र में बीस गांव और एक कस्बा है। जिसमें कुल 13364 उपभोक्ता है। जिसमे घरेलू 10412 और नलकूप 1952 उपभोक्ता है।

अब तक मीटर रीडर घर पहुंचकर उपभोक्ताओं को बिल निकालकर देते थे। जिसमे देरी होने पर उपभोक्ताओं पर बिजली के बढ़े दाम का बोझ पड़ता था। लेकिन अब उपभोक्ता स्वयं बिल निकालकर जमा कर सकते है।

उपभोक्ताओं ने कही यह बात

-मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से कंज्यूमर एप उाउनलोड कर ले।
-इसे ओपन करने के बाद बिल खाता संख्या डाले।
-ओटीपी आने के बाद आपकी सारी डिटेल सामने आ जाएगी।
-उसमे जेनरेट का विकल्प चुनकर क्लिक करें।
-उसके बाद रीडिंग और डिमांड भरकर सबमिट कर दें।
-इसके बाद 24 से 48 घंटे में बिल डाउनलोड किया जा सकता है।
-यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर यह भी सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा से विभाग के कर्मचारियों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। बिल समय से न मिलने, गलत रीडिंग और गलत बिलिंग संबधी शिकायते कम हो जाएगी।

इस तरीके से बनाएं बिल

मीटर की रीडिंग देखकर मोबाइल से बिल बनाने की सुविधा अच्छी है। इससे अब मीटर रीडर का इंतजार नहीं करना पड़ेूगा। सुविधा से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में आसानी होगी।  विकास शर्मा खरखौदा

यूपीपीसीएल ने बिलिंग की सुविधा देकर राहत दी है। इससे डिजिटल इंडिया के नारे को बढ़ावा मिलेगा। अगर सर्वर ठीक चला और कोई समस्या नहीं आई तो उपभोक्ता काफी राहत महसूस करेगे। मुकेश त्यागी खरखौदा

इस सुविधा के लिए उपभेक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। पंजीकृत नंबर पर सूचना भेजी जा रही है। साथ ही बिल पर एक लिंक भेजा जा रहा है। जल्द सुविधा परवान चढ़ेगी।

Also Read : UP में बनेगें 32 नए औद्योगिक शहर, 84 गांवों की जमीन का होने जा रहा अधिग्रहण