The Chopal

यूपी में शराब ठेके खुलने का समय बदला, जल्द जारी की जाएगी नई आबकारी नीति

जब सरकार की नई आबकारी नीति उत्तर प्रदेश में जल्द ही लागू होने वाली है, तो शराब की दुकानों के खुलने का समय फिर से बदल सकता है. इस खबर में पूरी जानकारी मिलेगी।

   Follow Us On   follow Us on
Time of opening of liquor vends changed in UP, new excise policy will be issued soon

Liquor shops in UP : उत्तर प्रदेश सरकार एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है। सरकार नवीनीकरण प्रणाली बनाने की योजना बना रही है क्योंकि 2024 चुनाव वर्ष होगा। शराब की दुकानों के खुलने का समय फिर से बदल सकता है। नए वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानों को 12 के बजाय 14 घंटे खोलने की योजना है, यानी सुबह नौ से रात 11 बजे तक।

कब से लागू आबकारी नीति

आबकारी नीति तैयार करने की बैठक में एक बार फिर सुबह नौ से रात 11 बजे तक दुकान खोलने की मांग रखी गई है. इसमें गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, कानपुर और प्रयागराज जैसे जिलों से इसका सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव है. माना जा रहा है कि फरवरी और मार्च में अधिसूचना जारी हो सकती है. ऐसे में एक अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति के लिए एक बार फिर दुकानों का नवीनीकरण (Renovation of shops) किया जाएगा.

आबकारी नीति 

अगले वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी नीति जल्द ही जारी की जाएगी. प्रदेश की नई आबकारी नीति लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. आबकारी नीति की बैठकों में सबसे ज्यादा चर्चा समय को लेकर हुई. बताया जा रहा है कि, इसी महीने के आखिरी हफ्ते में इसे सभी जिलों को भेजा जाएगा. 

शराब की दुकानें

पांच साल पहले शराब की दुकानें सुबह नौ से रात 11 बजे तक खुलती थीं. बाद में दुकानों के समय में बदलाव कर सुबह 11 से रात 10 बजे तक कर दिया गया. इसके बाद एक बार फिर अनुज्ञापियों की मांग पर इसे सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोलने का नियम बनाया गया. पांच सालों से यह व्यवस्था चली आ रही है.

News Hub