The Chopal

UP सरकार ने इस जिलें को दी बड़ी सौगात, 48 करोड़ की लागत से बनेगा औद्योगिक पार्क

UP News : पीएम नरेंद्र मोदी देश के औद्योगिक विकास के लिए हमेशा संकल्पित रहते हैं। उसमें भी विशेष रूप उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का भाग जिसका वो स्वयं प्रतिनिधित्व भी करते हैं। उसके विकास को लेकर बहुत ही कृत संकल्पित हैं। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पीएम मोदी की भावना के अनुरूप सीएम योगी के नेतृत्व में लगातार कार्य कर रहे हैं।

   Follow Us On   follow Us on
UP सरकार ने इस जिलें को दी बड़ी सौगात, 48 करोड़ की लागत से बनेगा औद्योगिक पार्क

The Chopal, UP News : मऊ जिले के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, वर्षों की तपस्या हुई साकार वर्षों से बंद पड़ी परदहा कॉटन मिल की 85 एकड़ ज़मीन पर होगा औद्योगिक विकास। 48 करोड़ रुपये के खर्च से बनेगा भव्य औद्योगिक पार्क, 8.5 करोड़ रुपये की देनदारी को सरकार ने किया माफ़। मऊ की बंद पड़ी कताई मिल की भूमि पर बनेगा औद्योगिक आस्थान।

मऊ का पुराना औद्योगिक संकुल जो कई दशकों से बंद है यह अब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा औद्योगिक विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। मंत्री श्री ए.के. शर्मा के प्रयासों को प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकार करने पर कई वर्षों से बंद पड़ी परदहा कॉटन मिल की 85 एकड़ ज़मीन पर औद्योगिक संकुल के विकास होगा इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

ऊर्जा मंत्री ने सीएम योगी को कहा- शुक्रिया 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आग्रह और प्रयासों को प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकार करने पर कई वर्षों से बंद पड़ी परदहा कॉटन मिल की 85 एकड़ ज़मीन पर औद्योगिक संकुल का विकास होगा इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह मऊ जिले के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि मऊ जिले की पहचान कही जाने वाली परदहा कॉटन मिल और स्वदेशी कॉटन मिल जो कि पहले की सरकारों की उपेक्षा का शिकार होकर कई वर्षों से बंद पड़ी थीं अब यहां पर परदहा कॉटन मिल की 85 एकड़ ज़मीन पर औद्योगिक संकुल के विकास के लिए कई महीनों से राज्य सरकार में विविध स्तर पर प्रयास किया गया। अब इसकी सारी औपचारिकता पूर्ण हो गई है।

जमीन पर 8.5 करोड़ देनदारी को योगी सरकार ने किया माफ

लगभग 48 करोड़ रुपये के खर्च से एक भव्य औद्योगिक पार्क (एमएसएमई क्लस्टर) बनाने की मंज़ूरी सरकार ने दे दी है। इस जमीन पर 8.5 करोड़ रुपये की देनदारी को भी सरकार ने माफ़ कर दिया है। मंत्री श्री शर्मा ने सीएम योगी को गुरूवार को इस पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास करने के लिए आभार व्यक्त किया है। साथ ही एमएसएमई मंत्री एवं अधिकारीगण का भी धन्यवाद दिया है।

चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में औद्योगिक आस्थान (एम०एस०एम०ई० क्लस्टर पार्क) योजनान्तर्गत उ०प्र० स्टेट स्पिनिंग कम्पनी लि० मऊ की निष्प्रयोज्य भूमि पर एम० एस०एम०ई० क्लस्टर पार्क विकसित किये जाने हेतु उप्र लघु उद्योग निगम को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा प्रायोजना की आंकलित लागत रूपये 4769.18 लाख पर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनुमोदन प्रदान किया है। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राविधानित धनराशि रूपये 2500 लाख के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 14 करोड़ 20 लाख 61 हजार रूपये की स्वीकृति मा. राज्यपाल द्वारा प्रदान की गयी है। वहीँ प्रस्तावित निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ करने के साथ ही निर्माण कार्य समयबद्धता से कराया जायेगा तथा गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा।

ये पढ़ें - UP News : 22 साल पहले खो गया बेटा, घर लौटा तो कुछ पलों की ख़ुशी बदली गम में, ऐसे हुई ठगी 

News Hub