The Chopal

UP में एक ऐसा प्रदेश का पहला होटल, जहां वेटर नहीं रोबोट परोसते हैं खाना

लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में रूबी और दीवा नाम के रोबोट ग्राहकों को खाना परोस रहे हैं। ऐसे में ये बच्चे और बड़ों सभी के लिए कौतूहल का विषय बन गए हैं। लोग आते हैं। खाना खाते हैं और उनके साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं।
   Follow Us On   follow Us on
The first hotel in the state in UP where robots serve food instead of waiters

Uttar Pradesh News : चिकित्सा जगत के बाद रोबोट तकनीक ने अब लखनवी रेस्टोरेंट में भी पैठ बनानी शुरू कर दी है। राजधानी लखनऊ के प्रमुख इलाके कपूरथला चौराहे पर इन दिनों लोग इस रेस्टोरेंट में रोबोट ( robot restaurant ) के हाथों का परोसा खाना खाने और उसके साथ सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं।

रेस्टोरेंट मैनेजर हिमांशु बताते हैं कि यह उत्तर प्रदेश का पहला रोबोट रेस्टोरेंट ( robot restaurant ) है। अगला कानपुर में खोले जाने की तैयारी है। दरअसल इस विचार का जन्म जयपुर में हुआ। राजस्थान में इस तरह के तीन रेस्टोरेंट हैं।

डियर गेस्ट द ऑडर्र हैज बीन डिलीवर्ड से हैव अ नाइस मील...

यहां रोबोट डॉल का नाम है रूबी और दीवा। जब ऑडर्र किसी टेबल तक पहुंचाना होता है तो इसके हाथों में रखी ट्रे पर रख दिया जाता है और वो फीड किए गए कोड के मुताबिक सही टेबल पर पहुंच जाती है। वहां पहुंचते ही वो अपने शब्दों में कहती है द ऑडर्र हैज बीन डिलीवर्ड। जैसे ही कस्टमर अपना ऑडर्र उठा लेता है। रूबी और दीवा हैव अ नाइस मील...कहते हुए वो फिर काउंटर पर पहुंच जाती है।

एक सेल्फी खुशियों वाली

रेस्टोरेंट में अपनी सहेली के साथ अपना बर्थडे सेलीब्रेट करने पहुंची खुशी ने रूबी और दीवा के साथ खूब सारी सेल्फी लीं। खास बात है कि यहां आने वाले कस्टमर के चेहरे पर रूबी और दीवा को देखकर मुस्कान खिल जाती है। जब तक खाना आता है, तब तक लोग इन्हीं को अपने-अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते रहते हैं।

वेज-नॉनवेज से लेकर मॉकटेल और शेक तक:

यहां के मेन्यू में मॉकटेल, शेक और विविध प्रकार के ड्रिंक्स तो है हीं साथ ही खाने के स्वाद में आपको मैक्सिकन, इटैलियन, एशियाई और इंडियन टेस्ट भी मिलेगा। हिमांशु कहते हैं कि पहले आर्डर लेने का काम भी रूबी और दीवा ही करती थीं पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से हमने उसे बंद कर दिया है।

Also Read: Facts : क्या आप भी हैं खतरनाक चूहों से परेशान तो अब चिंता छोड़िए, अपनाए ये आसान तरीका, मिलेगा छुटकारा