The Chopal

UP News : लखनऊ की इन सड़कों पर 29 फरवरी तक रहेगा डायवर्जन, चेक करें लें ये रूट

UP News : लखनऊ में निर्माण कार्य चल रहे हैं, इसलिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू हुआ है। 18 फरवरी तक मवैया रेलवे ओवरब्रिज पर सड़क कार्य की वजह से डायवर्जन होगा। 1090 चौराहा से सामाजिक प्रतीक स्थल तक सफाई का काम चलेगा।

   Follow Us On   follow Us on
UP News : लखनऊ की इन सड़कों पर 29 फरवरी तक रहेगा डायवर्जन, चेक करें लें ये रूट

Traffic diversion : अगले दो महीने में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा। ग्रीन कॉरिडोर निर्माण के दौरान खुर्रमनगर से टेढ़ी पुलिया और कुड़िया घाट पर 29 फरवरी तक यह परिवर्तन चलेगा। वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के तहत 1090 से 19 फरवरी तक अंबेडकर उद्यान गांधी सेतु पर ट्रैफिक 1090 से बदल जाएगा। यही कारण है कि मवैया रेलवे अंडरपास निर्माण के दौरान 18 फरवरी तक डायवर्जन जारी रहेगा। 18 फरवरी तक, मवैया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान इन सड़कों पर सभी चार पहिया और बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान मवैया और चारबाग से आलमबाग की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन केकेसी से कुंवर जगदीश होते हुए कैंट के रास्ते आलमबाग जा सकेंगे।

ये पढ़ें - UP में अब 80 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बनाया जाएगा शिकागो जैसा नया शहर

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि आईआईएम भिठौली से कुड़ियाघाट तक ग्रीन कॉरिडोर योजना के तहत डिवाइडर रोड के काम के कारण 29 फरवरी तक इन सड़कों पर डायवर्जन होगा। चार पहिया वाहन, जो आलमबाग तथा अवध चौराहे से मवैया होते हुए चारबाग की ओर जाते हैं, टेढ़ी पुलिया से आलमबाग से फतेह अली होते हुए अपने लक्ष्य की ओर जा सकते हैं। बंधे हुए कुड़ियाघाट से गऊघाट की ओर कोई यात्रा नहीं होगी। कोनेश्वर, बालागंज, ठाकुरगंज होते हुए यह यातायात अपने लक्ष्य को पहुंच सकेगा। गऊघाट से कोई यातायात बाधित होकर नहीं जा सकेगा। गऊघाट से बालागंज, ठाकुरगंज, कोनेश्वर होकर कुड़ियाघाट तक यात्रा की जा सकेगी।

19 फरवरी को इन रास्‍तों पर ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित

1090 चौराहा से सामाजिक प्रतीक स्थल के बीच यातायात 19 फरवरी तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, क्योंकि वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के तहत नगर निगम लखनऊ सीमा पर चलने वाले सीवरेज कार्यों को संभालना है। यह शोर अम्बेडकर पार्क की ओर नहीं जा सकेगा। 1090 चौराहे से ताज होटल के सामने से होते हुए अम्बेडकर उद्यान चौराहे तक यातायात 1090 चौराहे से सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल तक जा सकेगा। गोमतीनगर से सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल होकर 1090 चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन अम्बेडकर उद्यान चौराहा, ताज अंडरपास चौराहा, समतामूलक चौराहा और दाहिने ताज होटल के सामने से होकर 1090 चौराहा की तरफ जा सकते हैं।

ये पढ़ें - UP के इस जिले में बिजली बिल बकायेदारों को अब नहीं मिलेगी चैन की नींद, विभाग का नया प्लान शुरू