The Chopal

UP News: उत्तर प्रदेश के जिले को मिलेगी बलवा बाईपास की सौगात, यातायात होगा सुगम

UP News : दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे का शामली बाईपास अगले माह 15 फरवरी तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। बलवा का रेलवे उपरिगामी पुल, एप्रोच रोड का निर्माण का काम पूरा हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के शामली शहर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
   Follow Us On   follow Us on
UP News: उत्तर प्रदेश के जिले को मिलेगी बलवा बाईपास की सौगात, यातायात होगा सुगम

The Chopal (UP Highway) : दिल्ली-शामली-सहारनपुर हाईवे का शामली बाईपास साईंधाम मंदिर से लेकर शामली तहसील, सेंहटा, सिभांलका और बलवा उपरिगामी पुल के 600 मीटर को छोड़़ दोनों साईड बनकर तैयार हो चुका है। नए साल शुरू होने के बाद NHAI बागपत की निर्माण एजेंसी की ओर से बलवा उपरिगामी पुल के दोनों ओर की एप्रोच रोड पर मिट्टी फैलाकर जेसीबी और रोलर का काम शुरू हो गया है। निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रभारी जितेंद्र बालियान ने बताया कि आगामी 15 फरवरी तक दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे का शामली बाईपास का कार्य पूरा होने की पूरी उम्मीद है।

जाम से मिलेगा छुटकारा

शामली बाईपास बन जाने के बाद शहर को पूर्णतया जाम से मुक्ति मिल जाएगी। दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के साधनों को शामली बाईपास से आने-जाने की बढ़िया सुविधा मिलेगी। हालांकि दिल्ली-शामली- सहारनपुर हाईवे का शामली बाईपास, मेरठ-करनाल हाईवे का टपराना-शामली बाईपास, पानीपत- खटीमा हाईवे का कंडेला- बलवा बाईपास और बनत बाइपास बनकर तैयार है। दिल्ली-शामली-सहारनपुर हाईवे का शामली बाईपास का बलवा-साईधाम बाईपास का उपरिगामी पुल और एप्रोच रोड पूरा न होने से अभी अधूरा पड़ा है। बलवा बाईपास बन जाने के बाद दिल्ली, सहारनपुर, पानीपत, मेरठ, करनाल, मुजफ्फरनगर, हरिद्धार, बिजनौर आने जाने की बढ़िया सुविधा होगी। बाहर के प्रांतों को जाने वाले वाहनों को शहर के बीच से होकर नहीं जाना पड़ेगा।

ये पढ़ें : Weather Update: दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा, बिहार समेत इन राज्यों को लेकर अलर्ट जारी, बूंदाबांदी के आसार