The Chopal

UP News : यूपी में किसानों को मिला तोहफा, योगी सरकार ने गेंहू पर बढ़ा दिया MSP

UP increases MSP on wheat : किसान विरोध प्रदर्शन के बीच ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है. राज्‍य सरकार ने इस साल गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है. यूपी में गेहूं खरीद के लिये किसानों का खाद्य एवं रसद विभाग का पोर्टल fcs.up.gov.in शुरू किया गया है.

   Follow Us On   follow Us on
UP News : यूपी में किसानों को मिला तोहफा, योगी सरकार ने गेंहू पर बढ़ा दिया MSP

The Chopal, UP increases MSP on wheat : योगी आदित्‍यनाथ सरकार किसानों को एक बड़ी राहत देने जा रही है. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने यह ऐलान किया है कि गेहूं की खरीद पर एमएसपी को 150 रुपये प्रति क्विंटर बढ़ाया जा रहा है. अब यूपी सरकार 2,275 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों से गेंहूं की खरीद करेगी. यह नई दरें आज यानी एक मार्च से लागू हो जाएंगी. बताया गया कि योगी सरकार द्वारा इस एमएसपी पर गेहूं की खरीद एक मार्च से 15 जून के बीच रहेगी.

कल से शुरू होगी खरीद 

बताया जा रहा है कि खरीद 15 जून तक चलेगी. साथ ही इस साल बटाईदार किसान भी रजिस्‍ट्रेशन कराकर इसकी बिक्री कर सकेंगे. रविवार और बाकी अवकाशों को छोड़कर क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन गेहूं की खरीद सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चलेगी. प्रदेश में एजेंसियों के 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. खाद्य और रसद विभाग ने शुक्रवार से शुरू होने वाली गेहूं ख़रीद के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है. 

पिछले साल राज्य सरकार ने 2023-24 के लिए गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू कर दिया था. सरकार की तरफ से बताया गया था कि चालू गेहूं खरीद सीजन के दौरान सरकार 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गेहूं उठाएगी, जो पिछले साल से करीब 110 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है.  सरकार ने 60 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्‍य रखा था. 

शंभू बॉर्डर पर किसान कर रहे आंदोलन

बता दें कि इस वक्‍त किसान एमएसपी को लेकर ही लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब हरियाणा की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर किसान डेरा डाले बैठे हैं. वो राजधानी दिल्‍ली आना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्‍हें इस चीज की इजाजत नहीं दे रही है. किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच एमएसपी को लेकर कई राउंड की बैठक बेनतीजा रही. कृषि मंत्री ने एक दिन पहले ही यह कहा है कि किसानों को इस मुद्दे पर जिद छोड़नी चाहिए. उन्‍होंने बातचीत के जरिए मुद्दे का हल निकालने पर जोर दिया.

लिया गया था अहम फैसला 

इससे पहले अक्‍टूबर 2023 में केंद्र सरकार ने साल 2024-25 के खरीद सत्र के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 150 रुपये से बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की थी. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से की गई यह सबसे ज्‍यादा वृद्धि बताई गई थी. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक में इस पर फैसला लिया गया था. 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि सीसीईए ने 2024-25 विपणन सत्र के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दे दी है.  उन्होंने कहा कि सीएसीपी की सिफारिश के आधार पर छह रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि करने का फैसला लिया गया था.

ये पढ़ें - 1 March 2024 : देश में आज से हुए बड़े बदलाव, GST से लेकर फास्टैग तक बदले ये 5 नियम