The Chopal

UP Railway : उत्तर प्रदेश के 15 रेलवे स्‍टेशन बनेंगे हूबहू एयरपोर्ट जैसे, देखें इन शहरों की लिस्ट

Indian Railway News :उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है। कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रयागराज मंडल के सभागार में अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई।

   Follow Us On   follow Us on
UP Railway : उत्तर प्रदेश के 15 रेलवे स्‍टेशन बनेंगे हूबहू एयरपोर्ट जैसे, देखें इन शहरों की लिस्ट

The Chopal, UP News : उत्तर प्रदेश के 15 स्‍टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जल्‍द मिलेंगी. ये सभी स्‍टेशन उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल के तहत आते हैं और यहां पर अगले वर्ष कुंभ का आयोजन होने वाला है, ज्‍यादातर स्‍टेशन प्रयागराज के आसपास के हैं, कुंभ के दौरान इन स्‍टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी. इसलिए ये सभी स्‍टेशन खास हैं. इन स्‍टेशनों की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए समीक्षा बैठक की गयी और काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए. सभी वाणिज्य निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि स्टेशन अधीक्षक, कार्य अभियंता और गति शक्ति यूनिट से समन्वय कर बेहतर सुझाव व कार्य प्रगति प्रस्तुत करें।

स्टेशनों पर प्रवेश और निकास स्थान पर यात्रियों की सुविधा से लेकर वेटिंग रूम, एसी वेटिंग रूम, लाउंज, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन पार्किंग एरिया जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

ये स्‍टेशन हो रहे हैं विकसित

इन 15 रेलवे स्टेशनों में फ़तेहपुर, मिर्ज़ापुर, चुनार जंक्शन, सोनभद्र, विंध्याचल, मानिकपुर, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज, पनकी धाम, इटावा, मैनपुरी, शिकोहाबाद, फ़िरोज़ाबाद, टूंडला जंक्शन एवं खुर्जा जंक्शन शामिल हैं.

ये होंगी सुविधाएं

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना में स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में सुधार, प्लेटफार्म कवर में वृद्धि और एस्केलेटर के अलावा स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

डेढ़ से दो वर्ष में होंगे तैयार

रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव के अनुसार जिन स्‍टेशनों का काम पहले से चल रहा है, उन स्‍टेशनों को तैयार होने में अधिक समय नहीं लगेगा. डेढ़ से दो साल में ये स्‍टेशन काफी हद तक तैयार हो जाएंगे और स्‍टेशनों में तैयार सुविधाओं का उपयोग यात्री कर सकेंगे.

ये पढ़ें - UP Rain Update : प्रयागराज समेत इन जिलों में गिरे ओले, आज इन 10 जिलों का नंबर