UP वालों को अब बिजली का बिल देने से मिल जाएगी फुर्सत, लगाए जाएंगे 4G मीटर
UP : यूपी में बिजली सप्लाई की व्यवस्था का संचालन करने वाली संस्था जल्द ही पुराने पैटर्न में बदलाव की तैयारी कर रही है. अब यूपी में जल्द ही नए और मॉडर्न 4 जी तकनीक वाले बिजली मीटर देखने को मिलेंगे.
यूपी में लगेंगे नए बिजली मीटर
यूपी में अब 4 जी स्मार्ट मीटर (4G Smart Meter) लगाने की तैयारी पर काम शुरू हो गया है. यूपी में नए 4 जी स्मार्ट मीटर (4G Smart Meter) का इंस्टॉलेशन अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. यह मीटर नॉर्मल बिजली मीटर से काफी अलग होगा.
नए 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर (4G Smart Meter) आने से पुराने टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे मीटर को अपग्रेड कर दिया जाएगा. इससे लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा. एक अनुमान के मुताबिक अभी राज्य में 12 लाख मीटर पुरानी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं जिन्हें अपग्रेड करके स्मार्ट मीटर में बदल दिया जाएगा.
मोबाइल की तरह काम करेंगे नए मीटर
4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर (4G Smart Meter) की बात करें तो ये बिल्कुल मोबाइल प्लान की तरह काम करता है. इसमें आपको बिजली के लिए रिचार्ज करवाना होता है. इससे आपको हर महीने बिल बिल भरने का झंझट खत्म हो जाएगा. साथ ही इससे इससे बिजली बिल का भुगतान समय पर होगा और लोग जरुरत के हिसाब से बिजली का यूज करेंगे. इससे बिजली चोरी, मीटर के साथ छेड़खानी जैसी समस्याओं पर भी लगाम लगेगी.
Also Read: UP के 75 जिलों से चलेंगी दिल्ली के लिए बसें, इतना अधिक होगा किराया