उत्तर प्रदेश की आम जनता होगी निहाल, UP रोडवेज की साधारण व AC बसों के किराय में होगी कटौती
UP News: यदि आप भी उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। भविष्य में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आपको खुशखबरी दे सकता है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन ने कुछ महीने पहले रोडवेज बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया था। इसके बाद रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या कम हो गई। इसे कम करने के लिए अब परिवहन विभाग काम कर रहा है।
ये पढ़ें - UP News : उत्तर प्रदेश के इस शहर की 20 सड़कें व नाले 5 करोड़ की लागत से होगें चकाचक
राजधानी बसों का किराया 10% घट गया है। साथ ही, रोडवेज प्रशासन साधारण और एसी बसों का किराया कम करने की योजना बना रहा है। परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रधान प्रबंधक के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाएगी और इसके बारे में प्रस्ताव बनाया जाएगा। इसे अगली निदेशक मंडल बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा।
इस प्रस्ताव के अनुसार AC बसों के किराये में 10% और साधारण बसों में 7% की कमी की जा सकती है। दरअसल, फरवरी में रोडवेज बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया। बाद में रोडवेज बसों की संख्या कम होने लगी। आपको बता दें कि पिछले छह महीने में रोडवेज ने किराया बढ़ाने के इस फैसले से लगभग 77 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है। MD Masum Ali Sarvar ने घटते यात्रियों की संख्या को गंभीरता से लिया है और इसमें सुधार की चेतावनी दी है। जीएम संचालन के नेतृत्व में गठित कमेटी जल्द ही एमडी को अपना प्रस्ताव सौंपेगी।
ये पढ़ें - Liqour : पति की जेब से निकाले पैसे से पत्नी पीती थी शराब, लोगों ने बताई असली हकीकत