UP यात्रियों की मौज, रोडवेज की बदलेगी तस्वीर, 400 करोड़ से खरीदी जाएंगी 1000 हाईटेक बसें
The Chopal ( UP ) प्रदेश में रोडवेज बसों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने व नई 1000 बसों को बेड़े में जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के बेड़े में बसों को जोड़े जाने के लिए 400 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था। हाल ही में बसों के बेड़े को बेहतर करने को मंजूरी देते हुए दूसरी किस्त 200 करोड़ रुपये की धन जारी कर दिया गया है।
अब पुरानी बसों के रखरखाव, अत्याधुनिक बसों की खरीद व फ्लीट में शामिल करने की प्रक्रिया तेजी होगी। परिवहन निगम के अनुसार 1000 बसों को खरीदकर बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया को वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बसों के कार्बन उत्सर्जन को कम से कम रखने के लिए पर्यावरणीय नियमों व न्यायालयों से जारी आदेशों का अनुपालन होगा। प्रदेश में लोगों को यूपीएसआरटीसी की बसों में यात्रा करना न केवल पहले की अपेक्षा सुविधाजनक होगा।
राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के लिए धनराशि जारी वर्ष 2023-24 में राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के लिए भी कई कार्यों के लिए धन का आवंटन शुरू हो गया है। अनुपूरक बजट के माध्यम से 82 लाख रुपए की धनराशि को जारी कर दिया गया है। इस धनराशि का उपयोग स्थानांतरण यात्रा व्यय, गाड़ियों के अनुरक्षण व पेट्रोल खरीद तथा पुनरीक्षित वेतन के अवशेष (राजकीय) के तौर पर किया जाएगा। आवंटित की गई धनराशि को बजट मैनुअल व फाइनेंशियल हैंडबुक के नियमों के अनुसार खर्च किया जाएगा।
Also Read : एनसीआर में यहां तक दौड़ेगी रैपिड रेल, 72 किलोमीटर की नई लाइन पर बनेंगे 12 स्टेशन