The Chopal

UP इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

लौटने हुए मानसून के चलते कुछ जिलों में भारी बरसात होगी। मौसम विभाग ने पूर्वी UP के कुछ इलाकों में भारी बरसात की चेतावनी दी है। केंद्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अतुल कुमार सिंह ने कहा कि कुछ जिलों में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है।
   Follow Us On   follow Us on
UP: Clouds will rain heavily in these districts, IMD issues alert

The Chopal - लौटने हुए मानसून के चलते कुछ जिलों में भारी बरसात होगी। मौसम विभाग ने पूर्वी UP के कुछ इलाकों में भारी बरसात की चेतावनी दी है। केंद्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अतुल कुमार सिंह ने कहा कि कुछ जिलों में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है। लेकिन पश्चिमी यूपी में सामान्य मौसम और धूप रहेगी यहां भी कुछ जिलों में हल्की बरसात हो सकती है। 

ये भी पढ़ें - यूपी के लखनऊ के बाद अब 300 करोड़ की लागत से इस शहर में शुरू हुआ छठा लुलु मॉल, 50,000 लोगों को मिलेगा रोजगार 

इन जिलों में बरसात का अनुमान

लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बांदा,संत रविदासनगर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, , सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, , रायबरेली, अमेठी, , अयोध्या व आसपास वज्रपात के काफी ज्यादा आसार भी हैं। जबकि वाराणसी, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली,सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया व आसपास भारी बरसात हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी भी किया गया है। वहीं पश्चिम UP के कुछ इलाकों में भी बरसात हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, लखनऊ व आसपास आंशिक रूप से बादल छाने व हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

ये भी पढ़ें - मच्छर रात के अंधेरे में भी कैसे पी जाते इंसानों का खून, मचाते हैं भयंकर आतंक

कुछ दिनों से हो रही कड़ी धूप

बीते कुछ दिनों से लखनऊ और आसपास के जिलों में तेज और चटख धूप देखने को मिल रही है। बादल आकाश में नहीं दिख रहे हैं। लेकिन मौसम बदलने से उमस कम हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लखनऊ और आसपास कुछ बरसात हो सकती है। बादल दिन भर छाए रह सकते हैं।