The Chopal

UP News : उत्तर प्रदेश में SC, ST के लोगों को बड़ी सौगात, जहां रह रहे हैं वहीं मिलेगा जमीन का पट्टा

CM Yogi's announcement : हापुड़ में अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में एससी/एसटी के आवास और जमीन के पट्‌ट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं...
   Follow Us On   follow Us on
UP News: Big gift to SC, ST people in Uttar Pradesh, they will get land lease wherever they are living.

The Chopal : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों को हापुड़ और बुलंदशहर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कई योजनाओं की घोषणा की। सीएम ने हापुड़ में अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में एससी/एसटी के आवास छीनने का काम कोई नहीं कर सकता। उन्होंने ऐलान किया कि ऐसे परिवार जिस जमीन पर रह रहे हैं उसी जमीन का उन्हें पट्टा दिया जाएगा। अगर उनका आवास आरक्षित जमीन पर है तो उन्हें दूसरी जगह पट्टा दिलाया जाएगा। इससे पहले बुलंदशहर में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में नारी सुरक्षा से रामराज की शुरुआत हो गई है, सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले अपराधियों को पाताल से भी ढूंढ लाएंगे।  

ये पढ़ें - सर्दियों में खूब खाए यह खट्‌टा फल, बिमारियां रहेगी आपसे कोसों दुर

हापुड़ के आनंद विहार योजना में आयोजित पश्चिमी क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद को 135 करोड़ 36 लाख की 102 योजनाओं की सौगात देते हुए शिलान्यास-लोकार्पण किया। वेस्ट यूपी के 18 जिलों के अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को सम्मान देते हुए उनके सपनों को जमीन पर उतारा है। प्रधानमंत्री ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य भी किया। 

सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को पाताल से भी ढूंढ लाएंगे

इससे पहले बुलंदशर के ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित भाजपा के नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी, बहन की कोई जाति नहीं होती। सभी के प्रति सम्मान होना चाहिए। सरकार ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का माहौल दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के लिए 632 करोड़ की 152 परियोजनाओं का शिलान्यास और 104 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। 

सपा ने रोक दी थी दलित छात्रों का छात्रवृति 

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी 2017 से पहले बीमार राज्य था, यहां दंगे होते थे। अराजकता का माहौल था। अब यूपी में दंगा नहीं होता। अब दंगाई गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते हैं। ये लोग बाबा साहेब के नाम पर छलावा करते हैं, पहले सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज का नाम बदला फिर सपा सरकार ने 2015-16 में प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाखों विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को रोक दिया था। सपा ने ही लखनऊ में भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदलने का भी काम किया था।

ये पढ़ें - Challan System : अब हाईवे पर चालाकों की नहीं होगी खैर, AI से काटे जाएंगे चालान

स्वर्ण पदक जीतने वाली पारुल और अन्नू बनेंगी डिप्टी एसपी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी और अन्नू रानी ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर दुनिया में यूपी का नाम रोशन किया है। पारुल और अन्नू को डिप्टी एसपी बनाया जाएगा। एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पाने वाले यूपी के खिलाड़ियों को 3 करोड़, रजत पदक जीतने वालों को 1.50 करोड़ और कांस्य पदक वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये पुरस्कार और सरकारी नौकरी मिलेगी।