The Chopal

UP : ग्रेटर नोएडा में बनेगा देश का सबसे मॉर्डन रेलवे टर्मिनल, मेट्रो और बस टर्मिनल से भी किया जाएगा कनेक्ट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा का विकास जिस तेजी से हो रहा है उसके साथ ही यहां ट्रांसपोर्ट सेवाओं की भी आवश्कता पड़ेगी। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में देश का सबसे मॉर्डन रेलवे टर्मिनल बनाने की तैयारी की जा रही है। कनेक्टिविटी को और मजबूती देने के लि मेट्रो और बस टर्मिनल को भी कनेक्ट किया जाएगा।
   Follow Us On   follow Us on
UP: The country's most modern railway terminal will be built in Greater Noida

UP : नोएडा और ग्रेटर नोएडा का जिस तेजी से विस्तार हो रहा है. उसके साथ ही यहां ट्रांसपोर्ट सेवाओं की जरुरत भी बढ़ी है. ऐसे में रेल कनेक्टिविटी को और मजबूती देने की तैयारी है. जल्द ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multi-Modal Transport Hub) की सौगात मिलेगी।

गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है. यह दोनों शहर यूपी को सबसे अधिक राजस्व देते हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) के ये दो शहर इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिहाज से बेहतर शहर माने जाते हैं।

अभी नोएडा में सिर्फ दादरी में ही नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की बड़ी ट्रेन रुकती हैं. इससे आनंद विहार, गाजियाबाद और नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ का दूबाव बढ़ा है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अब भारत सरकार के साथ कॉनसेप्ट प्लान तैयार किया है, जिसके तहत ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जाएगा।

इसे यूजर फ्रेंडली रिजनल रेलवे टर्मिनल के रूप में तैयार किया जाएगा. इस टर्मिनल में मेट्रो और बस टर्मिनल भी कनेक्ट होंगे. बताया जा रहा है ये पूरी परियोजना 478 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी.बोड़ाकी गांव के आसपास के 7 गांव तक इसका विस्तार होगा. मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से परियोजना को लेकर मंजूरी मिल गई है।

 जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. उत्तर प्रदेश में पिछले महीने हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद इस परियोजना को और भी गति दी जा रही है. दरअसल जीआईएस में उद्योगपतियों ने सबसे अधिक निवेश नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही किया है।

Also Read : Bihar में 5153 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे 10 स्टेट हाईवे, 16 जिलों को होगा लाभ