Varanasi News : उत्तर प्रदेश में 5 दिन तक नहीं मिला पानी, महिलाओं का सड़क पर हंगामा
The Chopal, Varanasi News : वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर पुलिस चौकी के सामने पांच दिन से पानी न मिलने से खफा 40 महिलाओं ने बुधवार को एक घंटे तक चक्का जाम कर दिया। नई बस्ती कोईरान गली में सबसे ज्यादा समस्या है। महिलाओं ने बताया कि पार्षद और जलकल से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर प्रदर्शन करना पड़ा। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया।
क्षेत्र की सोनी गुप्ता ने बताया कि पानी न मिलने पर जब फोन किया तो ठेकेदार ने कहा कि पानी आ रहा है। इसके बाद न तो पार्षद राजेश यादव को फुर्सत मिली और न ही जलकल के अधिकारियों को, ऐसे में सब्र का बांध टूटने पर चक्का जाम करना पड़ा। पार्वती देवी ने कहा कि एक हफ्ते से इधर उधर से पानी मांगकर काम चला रह हैं। ऑनलाइन शिकायत की गई तब भी जलकल ने कुछ नहीं किया।
जलकल के अधिकारियों ने बताया कि गली में खोदाई कर पाइपलाइन को चेक किया जा रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान कराएंगे। उधर, सुंदरपुर, कौशलेश नगर कॉलोनी, नरिया में दो दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पानी की डिमांड गर्मी में बढ़ जाती है। ऐसे में थोड़ी दिक्कत आ रही है। चार बजे से शुरू होने वाली आपूर्ति आज तीन बजे से शुरू कराई गई है।