The Chopal

मध्य प्रदेश में छतरी व रजाई लेकर रहें तैयार, बिगड़ने वाला अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज

MP को मौसम की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे में राज्य का मौसम बदल जाएगा, कुछ जगहों पर बारिश होगी और कुछ राज्यों में ठंड बढ़ेगी। पूर्ण विवरण देखें MP मौसम रिपोर्ट 

   Follow Us On   follow Us on
Be prepared with umbrella and quilt in Madhya Pradesh, weather pattern is going to deteriorate in next 48 hours

New Delhi :  मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। 28 नवंबर से शुरू हुई बारिश से कई जिलों का तापमान गिर गया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों तक बारिश होगी। प्रदेश आज भी बारिश करेगा। 1 दिसंबर तक राज्य के 42 जिलों में बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। वहीं, दूसरे जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश के कारण क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ी है। 

ये पढ़ें - Bihar में 63km का ये हाईवे होगा 4 लेन, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

अगले दो दिन बारिश के साथ ओला पड़ने के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. भोपाल समेत कई शहरों में 1 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. डिंडोरी,जबलपुर,नरसिंहपुर,नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया, कटनी, दमोह विदिशा, रायसेन, सीहोर ,भोपाल समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो ससती है. 

इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

शहडोल जबलपुर,भोपाल,इंदौर,रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर,अशोकनगर,सीधी,सिंगरौली, रीवा, सतना, पन्ना दमोह, सागर, छतरपुर के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.प्रदेश में अधिकतम तापमान टीकमगढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में किया गया दर्ज.

जानें अपने शहर का हाल

बीते दिनों भोपाल में 30.6 डिग्री, इंदौर में 29.7, ग्वालियर 28.2, जबलपुर 30.2 और उज्जैन में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बैतूल में 27.7 डिग्री, पचमढ़ी 29.2, रायसेन 28, शिवपुरी 28, खजुराहो 28.8, नौगांव 27, मलाजखंड 27.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं का रूख बार-बार बदलने से तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हल्की बारिश होगी. बारिश के बाद प्रदेश में ठंड़ बढ़ जाएगी.

ऑरेंज अलर्ट

नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत 39 जिलों  येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां घने कोहरे के असार के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है. 

ये पढ़ें - मेट्रो से जोड़ा जाएगा NCR का यह इलाका, DPR बनकर हुई तैयार, ये होगा रूट